ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस ने 176 किलो अवैध डोडा पोस्त किया जब्त, 1 तस्कर गिरफ्तार - illegal doda poppy in Churu

चूरू में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्रवाई कर एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वहीं इस कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त जब्त किया गया है. जिले में 15 दिनों में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ पुलिस की यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है.

अवैध डोडा पोस्त, चूरू न्यूज,churu police, churu news
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 9:19 PM IST

चूरू. दूधवा खारा थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. वहीं जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य सात लाख रुपए आंका जा रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गांव लादडिया और बाड़की के बीच की है.

चूरू पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ की कार्रवाई

जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुधवाखारा थानाधिकारी राम विलास बिश्नोई ने टीम सहित गांव लादडिया और बाड़की के बीच खेत में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 3 आदमी स्कोर्पियो गाड़ी से खेत में डोडा पोस्त उतार रहे हैं. जिस पर दबिश दी गयी, लेकिन दो लोग गाड़ी सहित फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. सिद्धमुख पवन गोलीकांड मामलाः पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने की पीड़ित को सरकारी नौकरी देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिलीप मेघवाल गांव लादडिया का रहने वाला है. वहीं जब्त किये गये अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 7 लाख रुपए आंका जा रहा है. बता दें कि दुधवाथाना अधिकारी विश्नोई की 15 दिनों में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी एमपी से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त दुधवा पुलिस ने जब्त किया था.

चूरू. दूधवा खारा थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. वहीं जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य सात लाख रुपए आंका जा रहा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गांव लादडिया और बाड़की के बीच की है.

चूरू पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ की कार्रवाई

जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दुधवाखारा थानाधिकारी राम विलास बिश्नोई ने टीम सहित गांव लादडिया और बाड़की के बीच खेत में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 3 आदमी स्कोर्पियो गाड़ी से खेत में डोडा पोस्त उतार रहे हैं. जिस पर दबिश दी गयी, लेकिन दो लोग गाड़ी सहित फरार हो गए.

यह भी पढ़ें. सिद्धमुख पवन गोलीकांड मामलाः पूर्व सांसद और पूर्व विधायक ने की पीड़ित को सरकारी नौकरी देने की मांग, सौंपा ज्ञापन

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिलीप मेघवाल गांव लादडिया का रहने वाला है. वहीं जब्त किये गये अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 7 लाख रुपए आंका जा रहा है. बता दें कि दुधवाथाना अधिकारी विश्नोई की 15 दिनों में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले भी एमपी से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त दुधवा पुलिस ने जब्त किया था.

Intro:चूरू_दूधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है.जब्त अवैध डोडा पोस्त का बाजार मूल्य सात लाख रुपए है.पुलिस ने यह कार्यवाही गांव लादडिया और बाडकी के बीच की।




Body:जिले की दुधवाखारा थाना पुलिस ने अवैध तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 176 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.दुधवाखारा थानाधिकारी राम विलास बिश्नोई ने टीम सहित गांव लादडिया और बाडकी के बीच खेत में दबिश देकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।थानाधिकारी रामविलास बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर से ईतला मिली कि 3 आदमी स्कोरपिया गाडी में से खेत में डोडा पोस्त उतार रहे हैं जिस पर दबिश दी गयी लेकिन दो जने गाडी सहित फरार होने में कामयाब हो गये।


Conclusion:गिरफ्तार आरोपी दिलीप मेघवाल गांव लादडिया का रहने वाला है वही जब्त किये गये अवैध डोडा पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 7 लाख रुपए आंका जा रहा है बता दे दुधवाथाना अधिकारी विश्नोई की 15 दिनों में अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ यह पांचवी बड़ी कार्यवाही है।इससे पहले भी एमपी से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा अवैध डोडा पोस्त दुधवा पुलिस ने जब्त किया है


बाईट_रामविलास विश्नोई,दुधवा थानाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.