चूरू. जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या 35 और वार्ड संख्या 50 के कुछ लोगों को सिटी डिस्कॉम ऑफिस में घुसकर हंगामा करना महंगा पड़ा. दरअसल बुधवार को सिटी ऑफिस डिस्कॉम में हंगामे और झड़प के बाद सिटी एईएन अजय शर्मा ने कोतवाली थाने में दो नामजद सहित 20 अन्य के खिलाफ राजकार्य में बाधा और ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- चूरूः निजी अस्पतालों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दर्ज मामले में एईएन ने बताया कि शहर के भंवरलाल गुर्जर और भंवरलाल सांखला ने डिस्कॉम के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और गाली गलौज करते हुए राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. वहीं एईएन के कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद वार्ड नंबर 50 के घनश्याम अल्वरिया ने भी डिस्कॉम के चार लोगों के खिलाफ गाली गलौज, अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.
यह था पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को वार्ड संख्या 35 और वार्ड संख्या 50 के कुछ लोगों ने 11 हजार केवी की लाइन को हटाने की मांग करते हुए सिटी डिस्कॉम कार्यलय में उग्र प्रदर्शन किया था. वार्डवासियों ने डिस्कॉम ऑफिस में घुसकर डिस्कॉम कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. इस दौरान वार्डवासियों और डिस्कॉम कर्मचारियों के बीच धक्का मुक्की और झड़प हो गयी थी. जिसके बाद गुस्साए वार्डवासियों ने डिस्कॉम के मुख्य द्वार पर ताला जड़ मुख्य सड़क मार्ग को जाम किया था. उच्च अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही बुधवार को यह पूरा मामला शांत हुआ था.