चूरू. जिला मुख्यालय पर नगर परिषद चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व आरएसी के जवानों ने कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया. सीओ सिटी सुखविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस व आरएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च कोतवाली पुलिस थाने से होकर निकला, जो शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों से होते हुए लोहिया महाविद्यालय तक निकाला गया. पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और शांति के लिए मार्च निकाला. फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया.
निकाय चुनावों के मद्देनजर निकाले गए इस फ्लैग मार्च में सीओ सिटी सुखविंदर पाल, महिला थानाधिकारी राजेश, सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल, कोतवाली थानाधिकारी नरेश गेरा, दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई सहित यातायात प्रभारी राय सिंह मौजूद रहे.