ETV Bharat / state

चूरू: सामूहिक खुदकुशी मामले में रहस्य बरकरार, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सका खुलासा

चूरू के रिबिया गांव में एक परिवार के चार सदस्यों ने विषाक्त का सेवन कर लिया. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची की हालत अभी नाजुक है. इस प्रकरण को 24 घंटे का समय होने को है, लेकिन परिवार द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आ पाई है.

Mass suicide in Ribia village, Family commits suicide in churu
सामूहिक खुदकुशी मामले में अब तक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:19 PM IST

चूरू. जिले के भालेरी थाना इलाके के रिबिया गांव में पूरे परिवार के सामूहिक खुदकुशी के मामले को लगभग 24 घंटे बीतने को है, लेकिन इसके बावजूद परिवार के इस कदम उठाने के पीछे के कारणों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सामूहिक खुदकुशी मामले में अब तक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

इस प्रकरण में जिंदगी और मौत से अब भी एक 6 वर्षीय बच्ची संघर्ष कर रही है. मंगलवार देर शाम सामने आए इस मामले के बाद जहां बुधवार को दिनभर इस घटना की चर्चा रही. वहीं, भालेरी थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में दंपती और उनके 8 वर्षीय बेटे का चार सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

रिबिया गांव में एसपी परिस देशमुख एफएसएल टीम के साथ पहुंचे तो और मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. एसपी ने बताया कि पुलिस को विषाक्त का सेवन करने वाले पॉइजन के खाली डिब्बे मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि सामूहिक खुदकुशी से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि आखिर किन परिस्थितियों में पूरे परिवार ने यह कदम उठाया. एसपी परिस देशमुख ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो इस प्रकरण में जांच करेगी.

पढ़ें- फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 2 की मौत...महिला जख्मी

यह था मामला...

मंगलवार शाम आए इस सामूहिक खुदकुशी मामले में रिबिया गांव के शीशराम महला (35) उसकी पत्नी सुमन (32) और बेटे निक्कू (8) के साथ ही बेटी खुशी (6) अचेत अवस्था में अपने घर में मिले थे. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हाई सेंटर ले जाते समय निक्कू (8) ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. परिवार के चार सदस्यों में से एक 6 वर्षीय खुशी जीवित है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बच्ची का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

चूरू. जिले के भालेरी थाना इलाके के रिबिया गांव में पूरे परिवार के सामूहिक खुदकुशी के मामले को लगभग 24 घंटे बीतने को है, लेकिन इसके बावजूद परिवार के इस कदम उठाने के पीछे के कारणों का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सामूहिक खुदकुशी मामले में अब तक नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

इस प्रकरण में जिंदगी और मौत से अब भी एक 6 वर्षीय बच्ची संघर्ष कर रही है. मंगलवार देर शाम सामने आए इस मामले के बाद जहां बुधवार को दिनभर इस घटना की चर्चा रही. वहीं, भालेरी थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में दंपती और उनके 8 वर्षीय बेटे का चार सदस्यीय चिकित्सकों की एक टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- चूरू: अचेत अवस्था में मिले एक ही परिवार के 4 सदस्य, 3 की मौत, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

रिबिया गांव में एसपी परिस देशमुख एफएसएल टीम के साथ पहुंचे तो और मौके से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. एसपी ने बताया कि पुलिस को विषाक्त का सेवन करने वाले पॉइजन के खाली डिब्बे मिले हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट मौके से नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि सामूहिक खुदकुशी से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि आखिर किन परिस्थितियों में पूरे परिवार ने यह कदम उठाया. एसपी परिस देशमुख ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो इस प्रकरण में जांच करेगी.

पढ़ें- फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 2 की मौत...महिला जख्मी

यह था मामला...

मंगलवार शाम आए इस सामूहिक खुदकुशी मामले में रिबिया गांव के शीशराम महला (35) उसकी पत्नी सुमन (32) और बेटे निक्कू (8) के साथ ही बेटी खुशी (6) अचेत अवस्था में अपने घर में मिले थे. अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हाई सेंटर ले जाते समय निक्कू (8) ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. परिवार के चार सदस्यों में से एक 6 वर्षीय खुशी जीवित है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. बच्ची का जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.