चूरू. शहर और सरदारशहर में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा चूरू और सरदारशहर में आगामी आदेश तक लगाए गए कर्फ्यू का 7वें दिन भी व्यापक असर देखने को मिला.
कोविड-19 की दहशत के बीच लोग घरों में कैद है, तो पुलिस भी शहर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी से कार्य करती नजर आ रही है. यहां कर्फ्यू की सख्ताई से पालना करवाने के लिए पुलिस की सात अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाल रखा हैं.
निरीक्षक और उप निरीक्षक रेंक के पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे हैं, तो कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, होम गार्ड्स के जवानों के साथ मुख्य चौक चौराहों पर मुस्तैदी से तैनात हैं. शहर के मुख्य मार्गो पर पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाल रखा है. वहीं गल्ली मोहल्लों में पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीमें गश्त करती नजर आ रही है.
पढ़ेंः लॉकडाउन के बीच चूरू में चारे की समस्या का होगा समाधान, गौशालाओं को 5 करोड़ 68 लाख रुपये की सहायता
पुलिस की सख्ती का ही असर है कि यहां गल्ली मोहल्लों तक की दुकानें बंद है और शहरभर में सन्नाटा पसरा है. यहां शहर की आसमान से निगरानी के लिए पुलिस ड्रॉन कैमरों का सहारा ले रही है, जो मुख्य चौराहों से उड़ाए जा रहे हैं और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि चूरू और सरदारशहर में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव जमात से जुड़े हैं. चूरू में 10 कोरोना पॉजिटिव अभी तक पाए गए हैं.