चूरू. जिला में दो युवकों को कोविड-19 को लेकर अफवाह फैलाना और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करना भारी पड़ा गया. कोरोना की दहशत के बीच लगाए गए कर्फ्यू के दौरान आरोपियों ने कोविड-19 को इंगित करते हुए सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने नई सड़क के रहने वाले जमील लुहार और वार्ड संख्या 23 के रहने वाले नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि साइबर सेल द्वारा ऐसे लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है, जो धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट या किसी अन्य तरह का आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं. इन से शहर की कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा बना रहता है.
पढ़ें: बाड़मेर: कोरोना संक्रमण को लेकर नाहटा अस्पताल प्रभारी डॉ. बलराज सिंह पंवार से खास बातचीत
शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा साइबर सेल द्वारा उन तमाम लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं. पुलिस की सख्ती और साइबर सेल की कड़ी निगरानी चलते सदर थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान करीब 12 लोगों को अफवाह और भड़काऊ पोस्ट करने पर अब तक गिरफ्तार किया है.