चूरू. जिले की महिला थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका की खरीद-फरोख्त मामले (Mother sold daughter case in Churu) में बड़ी कारवाई करते हुए एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस ने मां के बाद दूसरे मुख्य आरोपी छोटूलाल को बीकानेर के केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने 30 अक्टूबर को चूरू के महिला थाने में मामला दर्ज करवाया था कि उसकी मां ने पहले दलाल के साथ मिल उसे चाकसू में बेचा. फिर श्री डूंगरगढ़ निवासी अपने दोस्त छोटूलाल उर्फ अमरचंद नायक के साथ मिल उसे चूरू के धिरासर गांव में बेचा. पीड़िता की इसी रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 370, 376, 114, 120 B में 6 नामजद सहित अन्य तीन चार के खिलाफ मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू किया था. अब पुलिस ने छोटूलाल को बीकानेर के केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर प्राप्त कर गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें: जयपुर : जयसिंहपुरा खोर में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर महिलाओं के साथ की मारपीट और छेड़छाड़
यह था मामला
नाबालिग पीड़िता ने बताया था कि बिहार में उसके पिता के साथ उसकी मां का झगड़ा हो गया था. इसके बाद उसकी मां उसकी दो बहनों के साथ जयपुर में किराए के मकान में रहने लगी. जयपुर में उसकी मां ने पहले दलाल के साथ मिलकर उसे चाकसू में बेचा. आरोपी मां ने यहां और पैसों की मांग की. पैसे नहीं मिलने पर उसने अपने दोस्त छोटूलाल के साथ मिलकर पीड़िता को चूरू के धिरासर गांव में बेच दिया. इन दोनों ही जगहों पर नाबालिग को बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया.