चूरू. रतननगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब के साथ बाड़मेर निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया है. रतनगर थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि आईजी बीकानेर और पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के तहत एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
थाना अधिकारी सुरेंद्र राणा ने बताया कि संदिग्ध कार को रोक जब चालक से पूछताछ की गई, तो आरोपी कार चालक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर कार की तलाशी ली गई, तो कार की डिग्गी में अवैध हरियाणा निर्मित 264 बोतल अंग्रेजी शराब की भरी मिली. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाड़मेर निवासी तस्कर श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध शराब की तस्करी की जा रही कार को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में डेजर्ट नाइट-21 का आगाज, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप आसमान में गरजा राफेल
रतननगर थानाधिकारी ने बताया कि जब्त अवैध शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए है. गिरफ्तार आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि वह यह नशे की खेप हरियाणा से गुजरात ले जा रहा था. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपी कब से तस्करी कर रहा है और उसका पिछला अपराधिक रिकॉर्ड क्या है.