ETV Bharat / state

चूरू: पिता-पुत्र पर हुए एसिड अटैक मामले में पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार - Churu Acid Attack Case

14 अगस्त को पिता पुत्र पर हुए एसिड अटैक के मामले में चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला का कोरोना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उसे जेल भेज दिया.

Churu Acid Attack Case, चूरू एसिड अटैक मामला
एसिड अटैक मामले में महिला गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 3:57 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर 14 अगस्त को पिता पुत्र पर हुए एसिड अटैक के दर्ज मामले में चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यालय में पेश किया, जहां न्यालय ने आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए.

एसिड अटैक मामले में महिला गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने गिरफ्तार महिला का कोरोना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उसे जेल भेज दिया. बता दें कि 14 अगस्त को हुए इस जमीनी विवाद में अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो गए थे. विवाद इस कदर बढ़ गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर एसिड उड़ेल दिया था.

एसिड अटैक की इस खौफनाक वारदात में पिता पुत्र घायल हुए थे. जिन्हें राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया था. जहां से चिकित्सकों ने पिता को गंभीर हालत में हाई सेंटर रेफर कर दिया था. इसी मामले में पुलिस अबतक एक नाबालिग को दस्तयाब कर एक महिला को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- चूरू में मंगलवार को सामने आए 8 नए कोरोना मरीज

यह था मामला

हमले में घायल पिता-पुत्र के परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में पुलिस ने 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय जुनैद ने बताया था कि उनकी पंखा सर्किल के पास पेंट और सेनेट्री की दुकान थी सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें उनके दुकान के पड़ोसियों ने फोन किया कि दुकान के ताले तोड़ कुछ लोग सामान ले जा रहे हैं.

सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता-पुत्र ने जब देखा तो वहां महिला पुरुष सहित 7 से 8 लोग थे. जो दुकान के ताले तोड़ उसमें रखा सामान गाड़ी में डाल रहे थे और सभी के हाथों में हथियार थे. जब पीड़ित ने अपना विरोध जताया तो आरोपियों ने बोतल में भरा तेजाब पिता-पुत्र पर उड़ेल दिया था और मारपीट करने लगे, तो आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

चूरू. जिला मुख्यालय पर 14 अगस्त को पिता पुत्र पर हुए एसिड अटैक के दर्ज मामले में चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार महिला को न्यालय में पेश किया, जहां न्यालय ने आरोपी महिला को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दे दिए.

एसिड अटैक मामले में महिला गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने गिरफ्तार महिला का कोरोना टेस्ट करवाकर रिपोर्ट नेगिटिव आने पर उसे जेल भेज दिया. बता दें कि 14 अगस्त को हुए इस जमीनी विवाद में अपने ही अपनो के खून के प्यासे हो गए थे. विवाद इस कदर बढ़ गया था, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर एसिड उड़ेल दिया था.

एसिड अटैक की इस खौफनाक वारदात में पिता पुत्र घायल हुए थे. जिन्हें राजकीय भर्तिया अस्पताल लाया गया था. जहां से चिकित्सकों ने पिता को गंभीर हालत में हाई सेंटर रेफर कर दिया था. इसी मामले में पुलिस अबतक एक नाबालिग को दस्तयाब कर एक महिला को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- चूरू में मंगलवार को सामने आए 8 नए कोरोना मरीज

यह था मामला

हमले में घायल पिता-पुत्र के परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में पुलिस ने 7 नामजद सहित अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय जुनैद ने बताया था कि उनकी पंखा सर्किल के पास पेंट और सेनेट्री की दुकान थी सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें उनके दुकान के पड़ोसियों ने फोन किया कि दुकान के ताले तोड़ कुछ लोग सामान ले जा रहे हैं.

सूचना पर मौके पर पहुंचे पिता-पुत्र ने जब देखा तो वहां महिला पुरुष सहित 7 से 8 लोग थे. जो दुकान के ताले तोड़ उसमें रखा सामान गाड़ी में डाल रहे थे और सभी के हाथों में हथियार थे. जब पीड़ित ने अपना विरोध जताया तो आरोपियों ने बोतल में भरा तेजाब पिता-पुत्र पर उड़ेल दिया था और मारपीट करने लगे, तो आस-पड़ोस के लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.