चूरू. कोरोना वैश्विक महामारी में बेरोजगार हुए शादी व्यवसायों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने इंद्रमणि पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. इन लोगों की सरकार से मांग है कि शादी समारोह में 50 लोगों की छूट को बढ़ाकर 300 से 400 कर दी जाए.
कोराना काल में शादी में मात्र 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति है. इस कारण शादी हो भी रही हैं तो कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है. ऐसे में टेंट, इवेंट, कैटरिंग, फूल, लाइट डेकोरेशन, बैंड, फोटोग्राफर, हलवाई और डीजे साउंड आदि व्यवसायों से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए हैं. उन्हें आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. लोगों ने शादी समारोह और विभिन्न आयोजनों में राज्य सरकार से शादी में शामिल होने की व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर शहर के इंद्रमणि पॉर्क से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा है. इन सभी व्यवसायों से जुड़े लोगों ने एक सुर में कहा कि कोरोना काल में सरकार के शादी समारोह और अन्य आयोजनों में सिर्फ 50 लोगों को शामिल करने की अनुमति ने लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया है.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: यादों को यादगार बनाने वाले फोटोग्राफर्स पर आफत बनकर टूटा कोरोना
इन व्यवसायों से जुड़े लोगों ने कहा कि हालात अब खराब हो गए हैं. उनका घर चलाना भी अब मुश्किल हो गया है. जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर रहे टेंट, इवेंट, कैटरिंग, फुल, लाइट, डेकोरेशन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने कहां की उनकी आर्थिक हालत इस कदर खस्ता हो गई कि गोदाम दुकानों के हम किराया तक वहन नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने सरकार से मांग की कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए 50 लोगों की सीमा को बढ़ाकर 300 से 400 लोगों की छूट दी जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हमारी मांगों की और शीघ्र ध्यान नहीं दिया जाता है तो मजबूरन धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करना पड़ेगा.