ETV Bharat / state

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा,हादसे में एक की मौत 8 घायल

एनएच 52 चूरू जयपुर रोड पर बुधवार को दो कारो की भिड़ंत में हो गई. जिसमें एक की मौत हो गई, 8 लोग घायल हो गए.  सभी घायलों को राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस मौके पर पहुंची.

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 1:51 PM IST

चूरू. एनएच 52 चूरू जयपुर रोड पर स्थित डीटीओ कार्यलय के पास बुधवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्वालिस कार रतननगर की ओर से आ रही थी और ऑल्टो कार चूरू की ओर से जा रही थी. तभी डीटीओ ऑफिस के पास दोनों कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई.

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा

वहीं सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.जहां क्वालिस कार के चालक प्रमोद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की वजह दोंनों कारों का रफ्तार में होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल सभी लोग रतननगर और सीकर जिले के फतेहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.हादसे की सूचना के बाद मौके पर सदरथाना पुलिस पहुंची. सभी घायलों का राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है. जहां घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

चूरू. एनएच 52 चूरू जयपुर रोड पर स्थित डीटीओ कार्यलय के पास बुधवार को दो कारों की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब क्वालिस कार रतननगर की ओर से आ रही थी और ऑल्टो कार चूरू की ओर से जा रही थी. तभी डीटीओ ऑफिस के पास दोनों कारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई.

चूरू NH 52 पर भीषण सड़क हादसा

वहीं सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.जहां क्वालिस कार के चालक प्रमोद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की वजह दोंनों कारों का रफ्तार में होना बताया जा रहा है. वहीं हादसे में घायल सभी लोग रतननगर और सीकर जिले के फतेहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.हादसे की सूचना के बाद मौके पर सदरथाना पुलिस पहुंची. सभी घायलों का राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है. जहां घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

Intro:चूरू_ NH 52चूरू जयपुर रोड़ पर बुधवार को दो कारो की भिड़ंत में एक की मौत हो गयी और आठ जने घायल हो गए सभी घायलो को राजकीय अस्पताल भर्तिया अस्पताल लाया गया,घटना की सूचना पर पुलिस पहुँची मौके पर।


Body:चूरू जयपुर रोड़ डीटीओ कार्यलय के पास बुधवार को दो कारो की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी,भीषण सड़क हादसे में आठ जने घायल हो गए व एक कि मौत हो गयी। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब क्वालिस कार रतननगर की और से आ रही थी और ऑल्टो कार चूरू की और से जा रही थी। तभी डीटीओ ऑफिस के पास दोनों कारो की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी।हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई जिन्हें सड़क से गुजर रहे वाहनों ने राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुँचाया जहां रतननगर निवासी क्वालिस कार के चालक प्रमोद नाई को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।हादसे की वजह दोंनो कारो का रफ्तार में होना बताया जा रहा है।व हादसे में घायल सभी लोग रतननगर और सीकर जिले के फतेहपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।


Conclusion:हादसे की सूचना के बाद मौके पर सदरथाना पुलिस पहुँची और घटना की जानकारी ली।सभी घायलो का राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में उपचार चल रहा है जहाँ घायलो की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वही अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लोगो की भीड़ लग गयी

बाईट_पीयूष,हादसे में घायल युवक

बाईट_संजय,हेड कांस्टेबल सदरथाना चूरू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.