सादुलपुर (चूरू). क्षेत्र में सादुलपुर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त सहित एक पिकअप जीप को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. जिसकी पुलिस ने अनुमानित कीमत तीन लाख रूपए से भी अधिक आंकी है. गिरफ्तार पोस्त तस्कर मध्यप्रदेश से पोस्त भरकर पंजाब ले जा रहा था. यही नहीं तस्करों ने पिकअप जीप में एक गुप्त दरवाजा बनाकर पोस्तों को छिपा रखा था.
थानाधिकारी ने बताया कि गश्त और नाकाबंदी के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर स्थित गांव मुंदीताल के बस स्टैण्ड पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान चूरू की ओर से हरियाणा की ओर जा रही एक पिकअप जीप चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही पिकअप जीप चालक ने जीप को तेज गति से भगाने का प्रयास किया.
जिस पर पुलिस ने पीछा कर थोड़ी ही दूर बाद जीप को रोकने में सफलता प्राप्त की और चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया और संतोशजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने पिकअप जीप की गहन जांच की तो पता चला कि जीप की बॉडी में एक गुप्त दरवाजा बनाया हुआ है. जिसे खोलकर देखा तो आठ कट्टों में दो सौ किलोग्राम पोस्त भरा हुआ था.
पढ़ें. कमाल का सरकारी स्कूल: शिक्षक दंपति का नवाचार बच्चों को आया रास, खेल-खेल में पढ़ाई और खुद का बैंक भी
पुलिस ने मामले में आरोपी बाबूलाल मेघवाल उम्र 24 को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले की जांच सिधमुख थानाधिकारी को सौंपी गई है.