चूरू. जिले के 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन जिला कलेक्ट्रेट प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ली. वहीं यह शपथ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को दिलाई.
बुधवार शाम चार बजे पंखा सर्किल पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे. आम लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही नियमों का पालन करने की अपील भी की जाएगी. इसी तरह शिक्षण संस्थानों में यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई गई.
पढ़ें: चूरू: दुष्कर्म के आरोपी के जेल से फरार होने के बाद 2 कांस्टेबल सस्पेंड, अब गिरफ्तार
इस मौके पर जिला परिषद चूरू के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी संजीव दलाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोलिया और पीआरओ कुमार अजय सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.