चूरू. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि यहां राहत की खबर है कि यहां मरीजों के रिकवर होने का प्रतिशत भी काफी अच्छा है. रविवार को जिले में तीन नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए. जिसके बाद यहां जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 726 पहुंच गई. वहीं कोरोना पॉजिटिव से नेगिटिव होने वालों की संख्या 653 हो गई.
जिले में अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के आने के साथ ही जिले में कम्युनिटी स्प्रेडिंग का पता लगाने के लिए सैम्पलिंग और जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 32 हजार 409 लोगों के कोविड-19 की जांच हेतु सैंपल लिए जा चुके हैं.
पढ़ें- चूरू: जिला अस्पताल के ऑक्सीजन सप्लाई रूम में लगी आग, बड़ा हादसा टला
बता दें कि यहां चिकित्सा विभाग की टीमों ने शहर के उन तमाम दफ्तरों को चिन्हित कर सैंपल लेने का काम किया है. जहां लोगों का आना जाना अधिक रहता है. वहीं सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि अगस्त माह के अंत तक जिले में सैंपलिंग के आंकड़े को 50 हजार पार करना. चूरू में चिकित्सा विभाग की टीमें बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी की अगुवाई में अब तक बिजली बोर्ड, एडीआर सेंटर, पंचायत समिति, पोस्ट ऑफिस, नगर परिषद, पशु पालन विभाग इन सभी दफ्तरों में काम करने वाले कार्मिकों के सैंपल ले चुकी हैं. जिनकी सब की जांच रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है.