चूरू. राजस्थान में जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में बुधवार को युवा छात्र किसान पंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है. युवा किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश का युवा किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर किसानों की आवाज को बुलंद कर सकता है. एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा पूरे प्रदेश में ही छात्र किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है और उसी के तहत छात्र चेतना यात्रा का आज चूरू पड़ाव रहा.
उन्होंने कहा कि छात्र चेतना यात्रा के जरिए वह केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 12 तारीख को देशभर के लाखों युवा संसद का घेराव करेंगे तो एनएसयूआई की छात्र किसान पंचायत में आए छात्रों को भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ दिलवाई गई. उन्होंने प्रदेश की चार विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि NSUI कांग्रेस की एक मजबूत इकाई है और NSUI इन चुनावों में युवा शक्ति को एक जाजम पर लाकर तानाशाही सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाएगी.
पढ़ें : राजस्थान में आमजन को जल्द मिलेगा राइट टू हेल्थ: रघु शर्मा
उन्होेंने कहा कि इन सभी चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में हम जीत हासिल करेंगे. इससे पहले चूरू पहुंचने पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष का विधानसभा अध्यक्ष मनीष सैनी, और युवा नेता कैलाश सैनी सहित NSUI से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. चौधरी ने शहर में ट्रैक्टर रैली निकाल छात्र किसान पंचायत में पहुंचे तो कार्यक्रम का संचालन युवा नेता सद्दाम हुसैन ने किया.