चूरू. हाल ही में गुवाहटी (असम) में आयोजित हुए खेलो इंडिया नेशनल एथलेटिक्स गेम्स में ट्रिपल जम्प में चूरू के एथलीट सोनू कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था. जिसके बाद जिला खेल स्टेडियम में खेल संगठनों और भामाशाहों की ओर से उनका स्वागत और सम्मान किया गया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि चूरू सांसद राहुल कस्वां थे.
बता दें कि सोनू कुमार चूरू जिले की राजगढ़ तहसील के नेशल छोटी गांव के रहने वाले है और वर्तमान में राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर कार्यरत है. सोनू कुमार अभी जिला खेल स्टेडियम में एथलीट कोच राजवीर लाम्बा के नेतृत्व में ट्रिपल जम्प का अभ्यास कर रहे हैं.
इससे पहले भी जीत चुके कई पदक
बता दें कि एथलीट सोनू कुमार इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं. इसी महीने राजस्थान में पहली बार आयोजित स्टेट गेम्स में भी लंबी कूद में सोनू ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. सोनू कुमार चार देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर पदक हासिल कर चुके हैं.
पढ़ें- चूरू में बार काउसिंल के चुनाव के लिए मतदान जारी
समारोह के दौरान भामाशाहों ने सोनू कुमार की आर्थिक मदद भी की. भामाशाहों ने एक साल की प्रैक्टिस के लिए आर्थिक सहायता भी की. समारोह में नगर परिषद की सभापति पायल सैनी, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ओम सारस्वत, बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता और जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा मौजूद थे. सांसद राहुल कस्वां का कहना है कि सोनू कुमार ने खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में गोल्ड जीतकर चूरू और स्टेडियम का नाम रोशन किया है. इस दौरान चूरू में खेलो के विकास को लेकर भी चर्चा की गई.