चूरू. जिला स्टेडियम में एथलीट सोनू कुमार के सम्मान समारोह में शिरकत करने आए सांसद राहुल कस्वां ने स्टेडियम में होने वाले विकास कार्यों को लेकर बातचीत की. राहुल कस्वां ने कहा कि चूरू स्टेडियम में ए क्लास का सिंथेटिक ट्रैक लेकर आए हैं.
इसी तरह जिले में हैंडबॉल, हॉकी, एथेलेटिक्स और टेबल टेनिस के लिए डे बोर्डिंग सेंटर बनाए गए हैं. स्टेडियम के विकास को लेकर अभी प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के तहत स्टेडियम में कई खेलों के मैदान विकसित किए जायेंगे. उन्होंने काह कि स्टेडियम को इस तरह बनाया जाएगा कि आने वाले समय में यहां नेशनल गेम्स आयोजित किए जा सके.
अडॉप्ट गेम प्लान से करेंगे स्टेडियम का विकास
सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिला स्टेडियम में खेल मैदानों के विकास को लेकर अडॉप्ट गेम प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत भामाशाहों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं से बातचीत कर विकास कार्य करवाए जाएंगे. कुछ विकास के कार्य सांसद कोटे से भी करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- चूरू के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट सोनू कुमार सम्मानित, सांसद भी रहे मौजूद
स्टेडियम के वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल और लॉन टेनिस सहित कई खेल मैदानों की क्वालिटी को इम्प्रूव किया जाएगा. ताकि नेशनल गेम्स आयोजित करवाने में आसानी हो. जिले में अभी चूरू में टेबल टेनिस, तारानगर में हॉकी, रतनगढ़ में हैंडबॉल और राजगढ़ में एथलेटिक्स के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोले गए हैं. वहीं सांसद ने कहा कि जिले में रेल से सुविधाओं के विस्तार के प्रयास किए जाएंगे. आज ही कोटा-हिसार नई ट्रेन शुरू की गई है.