चूरू. जिले के सादुलपुर थाने में दर्ज महिला के देह शोषण और उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले में 45 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पीड़िता तमाम अधिकारियों के चक्कर लगा इंसाफ की गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक उसे कोई मदद नहीं मिल पाई है.
जानकारी के अनुसार 30 जनवरी को सादुलपुर थाने में पीड़िता ने नामजद मामला दर्ज करवाया था, बावजूद इसके मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी सादुलपुर थाने में ना कोई सुनवाई हो रही है और ना ही चूरू एसपी कार्यलय में.
यह भी पढ़ेंः नगर निगम चुनाव: भाजपा और कांग्रेस से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक 1600 से ज्यादा ने किए आवेदन
बता दें कि इससे पहले 20 फरवरी को नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित महिला एएसपी से न्याय की गुहार लगा चुकी है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसने आदतन शराबी पति की यातनाओं से परेशान होकर दूसरे युवक का हाथ थामा था, लेकिन उसने भी महिला के साथ ज्यादती की. साथ ही उसने उसकी नाबालिग बेटी का भी अपहरण कर लिया.
पढ़ें: Corona virus का असर: डिप्टी सीएम ने मनरेगा कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी...
पीड़िता का 6 महीनों तक आरोपी ने देह शोषण किया और उसके पास जमा लाखों की नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित महिला को जब अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो महिला ने आरोपी युवक से दूरी बना ली और अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी, जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता की 17 साल की नाबालिग बेटी का 28 जनवरी को अपहरण कर लिया.