चूरू. महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ राजस्थान के बैनर तले मनरेगा कार्मिकों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी मनरेगा योजना के अंर्तगत 'पूरा काम पूरा दाम' विशेष अभियान का बहिष्कार भी किया.
प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कार्मिकों ने कहा कि वर्षों से उनकी विभिन्न लंबित मांगों को सरकार के समक्ष ज्ञापन और आंदोलन के जरिए रखा गया. सरकार के उच्चतम स्तर पर कई बार हमारी मांगों के पक्ष में क्रियान्वयन की बात कही गई, लेकिन आज तक किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ और नाही हमारी किसी भी मांग को सरकार ने माना है.
प्रदर्शन कर रहे कार्मिकों ने कहा कि सरकार द्वारा बुधवार से शुरू किए गए महात्मा गांधी मनरेगा योजना के विशेष अभियान "पूरा काम पूरा दाम" का हमारी मांगे पूर्ण नहीं होने तक समस्त मनरेगा कार्मिकों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कार्मिकों ने अपनी मांगों का मांग पत्र जिला परिषद सीओ रामस्वरूप चौहान को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और आयुक्त ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के नाम सौंपा. इस दौरान उन्होंने जल्द लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की.
पढे़ं- किसान आंदोलन को SDPI का समर्थन, आमजन को बताएगी कृषि कानूनों के नुकसान
प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कार्मिक जितेंद्र शेखावत ने बताया कि 2013 में कांग्रेस सरकार ने 5000 पदों पर एसएसआर भर्ती शुरू की थी, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने उस भर्ती की फाइल को विडो कर दिया, उस भर्ती को पुनः बहाल की जाए और कनिष्ठ लिपिक भर्ती में 19500 पदों पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन 9500 पदों पर नियुक्ति हो चुकी और करीब 10000 पद अभी भी भरे नहीं गए.