ETV Bharat / state

NSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड - Commandos dismissed from NSG

चूरू में बीते दिन सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से लूट के मामले में चूरू एसपी (Churu SP) ने खुलासा किया है. पूरे लूट की घटनाक्रम का मास्टरमाइंड एनएसजी से बर्खास्त कमांडो निकाला. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) के सहयोग से वारदात के महज तीन घंटे अंदर ही गोल्ड और कैश की बरामदगी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

crime in churu  25 किलो गोल्ड की लूट  लूट का मास्टरमाइंड निकला NSG से बर्खास्त कमांडो  मणप्पुरम गोल्ड लोन  Manappuram Gold Loan  चूरू एसपी  Churu SP  6 लाख रुपए की लूट
चूरू में लूट का एसपी ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:01 PM IST

चूरू. मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) ऑफिस में पूरे लूट की साजिश एनएसजी से बर्खास्त कमांडो ने ही रची थी. मंगलवार को एसपी नारायण टोगस (SP Narayan Togas) ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.

एसपी ने बताया, वारदात में शामिल पंजाब और यूपी निवासी दो बदमाशों को हथियारों के साथ हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. गोल्ड लोन दफ्तर से हथियारों के बल पर लूटे गए 25 किलो गोल्ड और 6 लाख रुपए की नकदी को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने चोरी की बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर बाइक से निकले. शहर से बाहर खड़ी अपनी आई- 20 कार से फरार हुए थे. इस पूरी लूट की कहानी को एनएसजी के बर्खास्त कमांडो पंजाब के पटियाला निवासी रणजीत ने रची थी, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

चूरू में लूट का एसपी ने किया खुलासा

टीम के साथ खुद SP ने किया 200 किलोमीटर आरोपियों का पीछा

सोमवार को लूट की वारदात के बाद एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर जिले भर में हथियारबंद नाकेबंदी की गई. झुंझुनू सहित दो जिलों की सीमाएं सीज की गई. इनपुट के आधार पर दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई, सिद्धमुख थानाधिकारी सहित राजगढ़ थानाधिकारी और सीओ के नेतृत्व में टीमों को हरियाणा की तरफ रवाना किया गया. चूरू सीओ सिटी ममता सारस्वत, सदर थानाधिकारी अमित स्वामी और कोतवाली पुलिस के साथ एसपी चूरू ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: 17 किलो गोल्ड और 9 लाख कैश लूट के मामले में पंजाब और UP निवासी 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

आरोपियों के भागने के रूट का बड़ा इनपुट मिलने पर एसपी ने सीओ सिटी ममता सारस्वत के नेतृत्व में सदर थाने की टीम को भी आरोपियों के पीछे रवाना किया. हरियाणा पुलिस से संपर्क साध खुद एसपी आरोपियों के पीछे निकले तो 200 किलोमीटर आरोपियों का पीछा करने के बाद बदमाशों को हिसार से 50 किलोमीटर दूर सुरेवाला चौक पर काबू में कर लिया गया. यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी शादाब और पंजाब के मोहाली निवासी हनीश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है, शादाब बीए-एलएलबी है. अनीश ठाकुर लॉ की किताबें पढ़ने का शौकीन है.

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश, हिसार से 2 बदमाश गिरफ्तार

मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर को इसलिए किया टारगेट

बदमाशों के मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर को निशाना बनाने की कहानी भी बड़ी रोचक है. इस पूरी लूट की इस पूरी कहानी के मास्टरमाइंड एनएसजी के बर्खास्त कमांडो रणजीत जब दो महीने पहले ट्रक लेकर चूरू पहुंचा तो उसे पैसों की जरूरत थी. उसने अपनी अंगूठे के बदले मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से लोन लिया था, तभी उसने इस दफ्तर को अपना टारगेट बना लिया था कि इस दफ्तर में स्टाफ कम है और दफ्तर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है. पूरी साजिश को रच 12 जून को इसने पंजाब और यूपी के बदमाशों के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान किया. पुलिस गिरफ्त में आया यूपी निवासी शादाब यूपी में जिम का भी संचालन करता है.

चूरू. मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) ऑफिस में पूरे लूट की साजिश एनएसजी से बर्खास्त कमांडो ने ही रची थी. मंगलवार को एसपी नारायण टोगस (SP Narayan Togas) ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.

एसपी ने बताया, वारदात में शामिल पंजाब और यूपी निवासी दो बदमाशों को हथियारों के साथ हरियाणा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है. गोल्ड लोन दफ्तर से हथियारों के बल पर लूटे गए 25 किलो गोल्ड और 6 लाख रुपए की नकदी को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देने चोरी की बाइक पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर बाइक से निकले. शहर से बाहर खड़ी अपनी आई- 20 कार से फरार हुए थे. इस पूरी लूट की कहानी को एनएसजी के बर्खास्त कमांडो पंजाब के पटियाला निवासी रणजीत ने रची थी, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

चूरू में लूट का एसपी ने किया खुलासा

टीम के साथ खुद SP ने किया 200 किलोमीटर आरोपियों का पीछा

सोमवार को लूट की वारदात के बाद एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर जिले भर में हथियारबंद नाकेबंदी की गई. झुंझुनू सहित दो जिलों की सीमाएं सीज की गई. इनपुट के आधार पर दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई, सिद्धमुख थानाधिकारी सहित राजगढ़ थानाधिकारी और सीओ के नेतृत्व में टीमों को हरियाणा की तरफ रवाना किया गया. चूरू सीओ सिटी ममता सारस्वत, सदर थानाधिकारी अमित स्वामी और कोतवाली पुलिस के साथ एसपी चूरू ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: 17 किलो गोल्ड और 9 लाख कैश लूट के मामले में पंजाब और UP निवासी 2 बदमाश गिरफ्तार, 4 पिस्टल बरामद

आरोपियों के भागने के रूट का बड़ा इनपुट मिलने पर एसपी ने सीओ सिटी ममता सारस्वत के नेतृत्व में सदर थाने की टीम को भी आरोपियों के पीछे रवाना किया. हरियाणा पुलिस से संपर्क साध खुद एसपी आरोपियों के पीछे निकले तो 200 किलोमीटर आरोपियों का पीछा करने के बाद बदमाशों को हिसार से 50 किलोमीटर दूर सुरेवाला चौक पर काबू में कर लिया गया. यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी शादाब और पंजाब के मोहाली निवासी हनीश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया जा रहा है, शादाब बीए-एलएलबी है. अनीश ठाकुर लॉ की किताबें पढ़ने का शौकीन है.

यह भी पढ़ें: कर्मचारियों को Toilet में बंद कर बंदूक की नोक पर लूट ले गए 17 किलो सोना और 9 लाख कैश, हिसार से 2 बदमाश गिरफ्तार

मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर को इसलिए किया टारगेट

बदमाशों के मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर को निशाना बनाने की कहानी भी बड़ी रोचक है. इस पूरी लूट की इस पूरी कहानी के मास्टरमाइंड एनएसजी के बर्खास्त कमांडो रणजीत जब दो महीने पहले ट्रक लेकर चूरू पहुंचा तो उसे पैसों की जरूरत थी. उसने अपनी अंगूठे के बदले मणप्पुरम गोल्ड लोन दफ्तर से लोन लिया था, तभी उसने इस दफ्तर को अपना टारगेट बना लिया था कि इस दफ्तर में स्टाफ कम है और दफ्तर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं है. पूरी साजिश को रच 12 जून को इसने पंजाब और यूपी के बदमाशों के साथ इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान किया. पुलिस गिरफ्त में आया यूपी निवासी शादाब यूपी में जिम का भी संचालन करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.