चूरू. जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल के छात्र के साथ मारपीट की वारदात सामने आई है.16 वर्षीय छात्र के परिजनों ने बताया कि जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद किशोर अपने घर आ रहा था तो रास्ते में कुछ नकाबपोश युवकों ने छात्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
इस हमले में घायल हुए छात्र को परिजन राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सक घायल छात्र का उपचार कर रहे हैं. छात्र के साथ मारपीट की वारदात सामने आने के बाद चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और छात्र से घटना की पूरी जानकारी ली.
यह भी पढ़ें : चूरू में 40 पेंशनर्स हुए सम्मानित
वहीं छात्र के परिजन अब नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं. मारपीट में 16 वर्षीय छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया. वहीं छात्र के साथ मारपीट क्यों की, अभी इन कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.