चूरू. जिले के निकटवर्ती गांव रामसरा में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. विवाहिता का शव घर में ही साड़ी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
वहीं पीहर पक्ष ने चूरू के महिला थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी सुखविंदर पॉल सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
20 वर्षीय मृतका के परिजनों ने बताया कि सुलोचना की शादी रामसरा गांव के करण के साथ एक वर्ष पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसे तंग और परेशान किया जाने लगा, जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनातनी हुई और विवाहिता अपने पीहर में रहने लगी.
पढ़ेंः कोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित
पंच परिवारों के सामने मामले में राजीनामा कर सुलोचना के ससुराल पक्ष के लोग उसे अपने साथ ले गए और फिर से उसे दहेज के लिए तंग परेशान किया जाने लगा. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को हमें सूचना मिली कि सुलोचना का शव फंदे से झूलता मिला है. जिसके बाद चूरू के महिला थाने में मृतका सुलोचना के पति सहित सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है.