चूरू. जिले में बेटियों पर अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. यहां आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म, मारपीट और दहेज के लिए परेशान करने के मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को चूरू महिला थाने पहुंची एक विवाहिता ने अपने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने थाने में दिए परिवाद में बताया कि उसकी शादी 10 अक्टूबर 2010 को हुई थी. जिसके बाद से ही उसका ससुर उस पर गंदी नजर बनाए थे. पिछले महीने की 7 जून को पीड़िता का पति मजदूरी करने गया था, तभी उसके ससुर ने उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए.
पढ़ें- राजस्थान में हैवानियत की हद पार, बूंदी में दुष्कर्म के बाद युवती को जिंदा जलाकर मार डाला
पीड़ित महिला ने थाने में दिए परिवाद में बताया कि जब उसने उक्त घटना अपने पति को बताई तो पति ने भी उसे मामला दबाने की बात कही. लोक लाज की वजह से उस वक्त पीड़िता ने ये बात छुपाई लेकिन, अब अपने साथ हुए दुष्कर्म की वारदात को उसने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर बताया और मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पीड़ित विवाहिता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाने की कार्रवाई की है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच महिला थाना पुलिस कर रही है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर दोषी पाए जाने पर आरोपी ससुर के खिलाफ कार्रवाई करेगी.