चूरू. शहर की बादशाह कॉलोनी में विवाहिता की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर दबोच लिया. आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन सफल नहीं हो पाया. कहासुनी के बाद घर में अकेली विवाहिता की आरोपी पति आदिल कायमखानी ने दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की (Man arrested in her wife murder case) थी.
पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मृतका शाहीन के ताऊ ने कोतवाली थाना में गत 5 अगस्त को मामला दर्ज कर बताया था कि वर्ष 2015 में शाहीन ने आदिल के साथ प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही आरोपी पत्नी से दहेज की मांग कर मारपीट करने लगा. परेशान होकर शाहीन ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया. उस वक्त समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. रिपोर्ट में आदिल के किसी युवती से अवैध संबंध की बात कही गई थी. हत्याकांड की जांच के लिए एसपी आनंद ने एएसपी चूरू राजेन्द्र मीणा व सीओ सिटी राजेन्द्र बुरड़क के नेतृत्व में टीम का गठन किया था.
आरोपी ने बनाया पूरा प्लान: आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का है. पूछताछ करने में सामने आया कि हत्या का पूरा प्लान उसने पहले ही तैयार कर लिया था. उसने प्लान कुछ इस तरह रचा था कि उसपर किसी को शक नहीं हो. विवाहिता की हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी के परिजनों से पूछताछ करने गई तो उन्होंने बताया कि आदिल 27 जुलाई से ही घर पर नहीं आया. इस पर पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एक कैमरे की रिकॉर्डिंग में आदिल घटना वाले दिन रात करीब 10 बजे शहर के पेट्रोल पंप के पास दिखाई दिया. हत्या के बाद आरोपी पति ने पुरानी सिम को तोड़कर नई सिम भी ले ली, ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में पता नहीं चल पाए. लेकिन कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें: धौलपुर में फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज के लोभ में हत्या का आरोप
रात में पहुंचा, कहासुनी के बाद हत्या: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात पत्नी के पास घर पहुंचा था. मुख्य गेट बंद होने पर पीछे की तरफ से कमरे में घुसा. इस दौरान पत्नी और उसमें कहासुनी हो गई. इस पर उसने पत्नी शाहीन का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी चूरू व झुंझुनूं में रहा. स्वयं को बेगुनाह साबित करने के लिए आरोपी ने पहले से साजिश रची थी. ऐसे में 27 जुलाई को ही चूरू शहर से बाहर चला गया था. लेकिन घटना वाले दिन रात को घर पहुंचा था, लेकिन उसकी चाल पुलिस के सामने फेल हो गई.