ETV Bharat / state

Suicide in Churu: प्रेम प्रसंग में विवाहिता और युवक ने फंदा लगाकर दी जान - Rajasthan news

चूरू में एक प्रेमी जोड़े ने फंदे पर लटककर अपनी जान (Love Couple commits suicide in churu) दे दी. युवती की शादी पहले ही हो चुकी थी. मायके आने पर उसे युवक से प्रेम हो गया था. शुक्रवार रात प्रेमी युगल ने युवक के घर पर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Suicide in Churu
Suicide in Churu
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 6:54 PM IST

चूरू. प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता और उसके प्रेमी ने फंदे पर लटककर जान (Love Couple commits suicide in churu) दे दी. चार साल पहले आाटा साटा प्रथा के तहत युवती की शादी करा दी गई थी. पीहर लौटने पर एक युवक से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस शव का पोस्टामार्टम करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

जिले के सांडवा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने अपने प्रेमी के घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव फांसी के फंदे से झुलता मिला. सांडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों की शिनाख्त पूजा मेघवाल (18) और मंगतूराम मेघवाल (27) के रूप में हुई है.

पढ़ें. Dholpur Suicide Case : युवक ने की खुदकुशी तो वसुंधरा पर सवाल, सुसाइड नोट में गहलोत का भी जिक्र...जानें क्या है पूरा माजरा

मृतका पूजा 11वीं कक्षा की छात्रा थी, जिसका आटा साटा प्रथा के तहत चार साल पहले लालगढ़ के श्रवणराम के साथ शादी करा दी गई थी. शादी के कुछ समय बाद पूजा अपने पीहर सांडवा आ गई थी, जहां उसकी जान पहचान कॉस्मेटिक सामान बेचने वाले मंगतूराम से हो गयी. कुछ दिनों में दोनों में प्रेम हो गया.

सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सांडवा निवासी विवाहिता के पिता पूर्णाराम की ओर से पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. थानाधिकारी ने बताया कि सांडवा निवासी मंगतूराम मेघवाल व पूजा मेघवाल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने बीती रात मंगतूराम के घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के समय युवक के घर में कोई नहीं था, परिजन खेत में रहते हैं. युवक अकेला घर में रहता था.

पढ़ें. Suicide Case in Dungarpur: भेहणा रेलवे स्टेशन पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह सांडवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे गांव के लोगोें की भीड़ एकत्रित हो गई. शनिवार दोपहर अस्पताल में बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा और सांडवा थानाधिकारी आदि मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को पूजा के परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. रात के समय घर में पूजा के न होने का उन्हें शक हुआ तो लोगों ने पूरे घर में उसे तलाश किया. जब वह नहीं मिली तो गांव में वे तलाशने निकल गए. शक होने पर मंगतूराम के भी घर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर दोनों के शव फंदे से लटकते मिले.

चूरू. प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता और उसके प्रेमी ने फंदे पर लटककर जान (Love Couple commits suicide in churu) दे दी. चार साल पहले आाटा साटा प्रथा के तहत युवती की शादी करा दी गई थी. पीहर लौटने पर एक युवक से उसके प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस शव का पोस्टामार्टम करा दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

जिले के सांडवा क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने अपने प्रेमी के घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों का शव फांसी के फंदे से झुलता मिला. सांडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दोनों की शिनाख्त पूजा मेघवाल (18) और मंगतूराम मेघवाल (27) के रूप में हुई है.

पढ़ें. Dholpur Suicide Case : युवक ने की खुदकुशी तो वसुंधरा पर सवाल, सुसाइड नोट में गहलोत का भी जिक्र...जानें क्या है पूरा माजरा

मृतका पूजा 11वीं कक्षा की छात्रा थी, जिसका आटा साटा प्रथा के तहत चार साल पहले लालगढ़ के श्रवणराम के साथ शादी करा दी गई थी. शादी के कुछ समय बाद पूजा अपने पीहर सांडवा आ गई थी, जहां उसकी जान पहचान कॉस्मेटिक सामान बेचने वाले मंगतूराम से हो गयी. कुछ दिनों में दोनों में प्रेम हो गया.

सांडवा थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि सांडवा निवासी विवाहिता के पिता पूर्णाराम की ओर से पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. थानाधिकारी ने बताया कि सांडवा निवासी मंगतूराम मेघवाल व पूजा मेघवाल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने बीती रात मंगतूराम के घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना के समय युवक के घर में कोई नहीं था, परिजन खेत में रहते हैं. युवक अकेला घर में रहता था.

पढ़ें. Suicide Case in Dungarpur: भेहणा रेलवे स्टेशन पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक

घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह सांडवा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे गांव के लोगोें की भीड़ एकत्रित हो गई. शनिवार दोपहर अस्पताल में बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा और सांडवा थानाधिकारी आदि मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को पूजा के परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे. रात के समय घर में पूजा के न होने का उन्हें शक हुआ तो लोगों ने पूरे घर में उसे तलाश किया. जब वह नहीं मिली तो गांव में वे तलाशने निकल गए. शक होने पर मंगतूराम के भी घर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर दोनों के शव फंदे से लटकते मिले.

Last Updated : Jan 29, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.