चूरू. जिले में बार-बार टिड्डी दलों की दस्तक के बाद निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने प्रेस वार्ता कर किसानों के हक में धरना प्रदर्शन की दी चेतवानी दी है. उन्होंने कहा कि फसलों की तुरंत गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिया जाए.
वहीं जिला प्रमुख ने कहा कि अगर किसानों को तुरंत मुआवजा नहीं दिया गया तो भाजपा की ओर से आगामी दिनों में जिले में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि जिले के तकरीबन 125 गांवों में टिड्डी दलों ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. ऐसे में चूरू जिला भाजपा ने किसानों के हक में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने किसानों की फसल को हुए नुकसान को लेकर जिला मुख्यालय स्थित चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ के आवास पर प्रेस वार्ता की. सहारण ने जिले में टिड्डियों से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए फसलों की तुरंत गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
सहारण ने कहा कि जिले में इससे पहले भी टिड्डी दलों ने आक्रमण किया था. जिसको लेकर दो बार जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था. जिसके बाद भी जिला प्रशासन ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं.
पढ़ें: अजमेर: महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा राजपूत समाज
उन्होंने कहा कि अब किसानों को और चिंता इसलिए सताने लगी है कि अब टिड्डियों ने अंडे दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों की दो बार बुवाई कर चुके हैं. अब अगर किसानों को नुकसान हुआ और प्रशासन और सरकार ने इनका साथ नहीं दिया तो आखिरकार किसान को आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना पड़ेगा.
प्रेस वार्ता के दौरान हरलाल सहारण ने जिले की राजगढ़ तहसील में हुए कोरोना विस्फोट के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान सरदारशहर के नसबंदी शिविर में हुई महिला की मौत के मामले को भी उठाया.
जिला प्रशासन ने कहा कि चिकित्सा विभाग अभी तक महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर का नाम तक नहीं बता पा रहा है. इससे बड़ी और क्या चिकित्सा विभाग की लापरवाही होगी.