चूरू. देश मे कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार से पूरे देश मे लॉकडाउन लागू किया है. जबकि राजस्थान में लॉक डाउन का बुधवार को चौथा दिन है. चूरू में जरूरी काम होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. बेवजह बाजार और सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की ओर से अनावश्यक बाहर आने वालों के वाहन भी जप्त किए गए हैं और चालान भी काटे गए हैं. जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, नई सड़क, पुरानी सड़क, गढ़ चौराहा, सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड, पंखा सर्किल और कलेक्ट्रेट सर्किल इलाके ऐसे हैं जहां लोगों की काफी भीड़भाड़ रहती थी. लॉकडाउन के असर के चलते अब इन इलाकों की चहल-पहल गायब हो गई है.
पढ़ें: COVID-19 से बचाव पर छात्राओं का ये गीत सोशल मीडिया पर VIRAL, आप भी सुनें और सीखें...
लॉकडाउन के कारण बाजारों में लोग केवल जरूरत का सामान खरीदने ही पंहुच रहे हैं. यहां केवल परचून, फल-सब्जी, किराना, दूध और मेडिकल की दुकानें ही खुली हुई हैं. वहीं पुलिस भी सड़कों पर काफी सख्त नजर आई. जिसमें बाइक सवारों को भी प्रत्येक चौराहों पर चेक किया जा रहा है और जरूरी काम होने पर ही उन्हें सड़कों पर निकलने की अनुमति दी जा रही है.