चूरू. मकर संक्रांति के मौके पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष के घर राजेंद्र राठौड़ ने निवर्तमान जिला प्रमुख हरलाल सहारण और बच्चों के साथ पतंगबाजी की. राठौड़ ने इस दौरान एक पतंग काटी तो एक पतंग अपनी कटवा भी ली.
इस मौके पर चूरू विधायक और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मकर संक्रांति की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. राठौड़ ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय संस्कृति में सबसे महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है. उन्होंने कहा कि आज के दिन भगवान सूर्य दक्षिण से उत्तरायण की ओर प्रवेश करते हैं.
पढ़ें : राजस्थान में नहीं थम रहा बर्ड फ्लू का कहर...165 कौओं सहित 281 पक्षियों की मौत...कुल आंकड़ा 4,671
उन्होंने आगे कहा कि भारत की भौगोलिक परिस्थितियां भले ही अलग-अलग हों, लेकिन देश के प्रत्येक क्षेत्र में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राठौड़ ने चाइनीज मांझे से पतंगबाजी नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का प्रयोग करने से बेजुबान पक्षियों व पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है. राठौड़ ने आगे कहा कि परंपरागत तरीके से ही की जाने वाली पतंगबाजी पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण है.