चूरू. सुजानगढ़ इलाके में गोपालपुरा पंचायत के डूंगर बालाजी के पास एक खदान में छह युवकों के डूबने का मामला सामने आया है. इनमें एक युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है. जबकि तीन युवकों की तलाश अभी भी जारी है.
दरअसल, सोमवार दोपहर में एक ही परिवार के छह युवक खदान के पास नहाने गए थे. इनमें से एक का पैर फिसलने से बाकी उसे बचाने के लिए खदान में गए, जिनमें से सभी खदान में डूबने लगे. ऐसे में दो युवक जिनमें से विक्रम सिंह और एक अन्य युवक तैरकर बाहर निकल गए. जबकि नरेंद्र सिंह की डूबने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर से अुनच्छेद 370 हटाने की पेशकश पर चूरू में इस तरह किया गया खुशी का इजहार
वहीं लोगों ने बताया कि नरेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह आपस में भाई हैं. जबकि महावीर सिंह और हेमंत सिंह आपस में चाचा-भतीजा है. हादसे की सूचना पर एसडीएम रतन लाल स्वामी, डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी मुस्ताक खान मौके पर पंहुचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु करवाया.