चूरू. तारानगर तहसील से आए लोगों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि तहसील में भू माफिया गिरोह के हौसले बुलंद हैं. जो तहसील के लोगों की जमीन पर नाजायज कब्जा कर रहे हैं. साथ ही फर्जी स्टांप तैयार कर तहसील के कई दलित परिवारों की जमीन पर कब्जा कर चुके हैं.
लोगों ने जिला कलेक्टर को दी लिखित शिकायत में बताया कि भू माफियाओं पर तारानगर थाने में कई संगीन धाराओं में मामले भी दर्ज हैं. कई मामले न्यायालय में विचाराधीन भी हैं. भू माफिया जमानत पर बाहर हैं, जो तहसील के कई भोले-भाले लोगों की जमीन हड़प चुके हैं. तहसील के लोग इन भू माफियाओं के आतंक के साए में जी रहे हैं.
जिला कलेक्टर के पास आए इस प्रतिनिधिमंडल ने तारानगर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही ये भू माफिया आमजन में अपना आतंक फैलाने में कामयाब हो रहे हैं. कलेक्टर से गुहार लगाते हुए इस प्रतिनिधिमंडल ने उक्त गिरोह के सदस्य को भू माफिया घोषित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही कहा कि अगर उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.