चूरू. जिले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. राजगढ़ और चूरू के बाद अब तारानगर में (an industrialist manager received a threatening call) भी उद्योगपति के मैनेजर के पास विश्नोई गैंग की और (Lawrence Vishnoi gang ) से एक धमकी भरा फोन कॉल आया है. जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. तारानगर निवासी उद्योगपति बाबूलाल जांगिड़ ने मंगलवार को एसपी दिंगत आनंद से मुलाकात करके सुरक्षा मुहैया करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उद्योगपति बाबूलाल जांगिड़ ने एसपी को दिए परिवाद में बताया कि उसकी कंपनी के मैनेजर सांवरमल के पास 6 जून को धमकी भरा एक फोन कॉल आया है. आरोपी ने मैनेजर से कहा आपके मालिक बाबूलाल को जान से मारने की सुपारी मिली है. सुपारी देने वाला बिश्नोई गैंग का सदस्य है. जिसका फोन आया, उसने बताया की उसे सेठ को मारने के लिए पंजाब से सुपारी मिली थी.
एसपी को दिए परिवाद में तारानगर निवासी बाबूलाल ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से गौ सेवा का कार्य कर रहा है. राजस्थान के विभिन्न इलाकों एवं चूरू जिले के विभिन्न थानों में 15 से ज्यादा गौ तस्करी के मुकदमे दर्ज करवाते हुए गवाही दी है. उद्योगपति ने कहा गौ रक्षा के दौरान उसके ऊपर जानलेवा हमले हुए हैं. इन वारदातों में हथियार भी बरामद हुए. जिसके चलते राजस्थान सरकार ने मेरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुझे पिछले 5-6 वर्ष से राजस्थान पुलिस के हथियार सहित गनमैन उपलब्ध करवा रखे थे. एक-दो साल पहले सुरक्षा में लगे गनमैन को हटा दिया गया.