चूरू. शहर के वार्ड संख्या 50 में पति-पत्नी के झगड़े के बाद आहत पति ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी का प्रयास किया है. गनीमत रही की युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर युवक को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया है.
बहरहाल, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या-50 निवासी धर्मेंद्र का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और जिस वक्त पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. उस वक्त धर्मेंद्र शराब के नशे में धुत था. पति-पत्नी का यह विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए घर में रखा कीटनाशक पी लिया.
युवक की तबीयत बिगड़ने पर गंभीर अवस्था में परिजन उसे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर आए. जहां युवक का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया है. मामले में अभी तक किसी की और से पुलिस में कोई परिवाद नहीं दिया गया है.
पढ़ें- डूंगरपुर में शख्स ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पेड़ से लटका मिला शव
विवाहिता ने किया खुदकुशी का प्रयास
चूरू के सादुलपुर तहसील के हमीरवास थाना अंतर्गत गांव गुगलवा में एक विवाहिता ने पति और ससुराल पक्ष की प्रताड़नाओं से परेशान होकर विषाक्त का सेवन कर लिया गंभीर अवस्था में महिला को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती कर दिया गया. अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि उसकी शादी करीब 10 वर्ष पहले गांव हुडेरा के वीरेंद्र सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद ही उसका पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था.