ETV Bharat / state

चूरू: सूर्य ग्रहण के बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बरसे मेघ, उमस से मिली राहत

चूरू में रविवार को सूर्य ग्रहण के बाद जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के तेज हवाएं भी चली. जिससे इलाके का मौसम सुहाना हो गया. अंचल के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से मिली राहत. वहीं बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया.

Heavy rain in Churu, चूरू मौसम की खबर, चूरू न्यूज
जमकर बरसे मेघ
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 5:07 PM IST

चूरू. शहर और आसपास के इलाके में रविवार को सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. जिले में सूर्य ग्रहण के बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद यहां के बढ़ते तापमान में तेजी से गिरावट आई.

जमकर बरसे मेघ

बता दें कि, रविवार को तूफानी बारिश से पहले यहां रेतीली आंधी का दौर चला. आंधी के बाद यहां मेहरबान हुए मेघ काफी देर तक जमकर बरसे. जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश के बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया. लेकिन साथ ही साथ शहर के कई निचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया और शहर की सड़कें भी दरिया बन गयी.

उखड़े बिजली के खंभे और पेड़

सूर्य ग्रहण के बाद आए तूफान से इलाके में कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ जमीन से उखड़ गए. बारिश के बाद कई इलाकों में पोल और पेड़ों के गिरने की भी सूचना आयी. हालांकि की इससे किसी तरह का कोई बड़ा हादसा या नुकसान नहीं हुआ. कुछ इलाकों में बारिश के कारण बिजली काट दी गई. बारिश के बाद विद्युत सप्लाई की सुविधा बहाल कर दी गई.

ये पढ़ें: झुंझुनू : सूर्य ग्रहण के बाद लोहार्गल में इस बार नहीं लगेगी आस्था की डूबकी

लोगों को मिली राहत

रविवार को बारिश से पहले तक शहर और आसपास के इलाकों में गर्मी के कारण उसम भरा माहौल था. बारिश के बाद लोगों को उमस से भी राहत मिली है. तो यहां बढ़ते तापमान के बाद राते भी असहज कट रही थी. शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. रविवार को हुई बारिश के बाद बढ़ते तापमान पर भी लगाम लग गयी है. रविवार को हुई बारिश से ना केवल गर्मी और उमस से राहत मिली है. बल्कि किसानों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित होगी.

चूरू. शहर और आसपास के इलाके में रविवार को सूर्य ग्रहण खत्म होने के बाद तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई. जिले में सूर्य ग्रहण के बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली. हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद यहां के बढ़ते तापमान में तेजी से गिरावट आई.

जमकर बरसे मेघ

बता दें कि, रविवार को तूफानी बारिश से पहले यहां रेतीली आंधी का दौर चला. आंधी के बाद यहां मेहरबान हुए मेघ काफी देर तक जमकर बरसे. जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली. वहीं बारिश के बाद यहां का मौसम सुहाना हो गया. लेकिन साथ ही साथ शहर के कई निचले इलाकों में बरसाती पानी भर गया और शहर की सड़कें भी दरिया बन गयी.

उखड़े बिजली के खंभे और पेड़

सूर्य ग्रहण के बाद आए तूफान से इलाके में कई जगहों पर बिजली के खंभे और पेड़ जमीन से उखड़ गए. बारिश के बाद कई इलाकों में पोल और पेड़ों के गिरने की भी सूचना आयी. हालांकि की इससे किसी तरह का कोई बड़ा हादसा या नुकसान नहीं हुआ. कुछ इलाकों में बारिश के कारण बिजली काट दी गई. बारिश के बाद विद्युत सप्लाई की सुविधा बहाल कर दी गई.

ये पढ़ें: झुंझुनू : सूर्य ग्रहण के बाद लोहार्गल में इस बार नहीं लगेगी आस्था की डूबकी

लोगों को मिली राहत

रविवार को बारिश से पहले तक शहर और आसपास के इलाकों में गर्मी के कारण उसम भरा माहौल था. बारिश के बाद लोगों को उमस से भी राहत मिली है. तो यहां बढ़ते तापमान के बाद राते भी असहज कट रही थी. शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. रविवार को हुई बारिश के बाद बढ़ते तापमान पर भी लगाम लग गयी है. रविवार को हुई बारिश से ना केवल गर्मी और उमस से राहत मिली है. बल्कि किसानों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.