सुजानगढ़ (चूरू). हरियाणा के ऊर्जा मंत्री शुक्रवार को सालासर दौरे पर रहे. ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार दोपहर को अपने परिवार के सदस्यों के साथ बालाजी मंदिर के दर्शन किए. बालाजी के दर्शन के बाद वे बालाजी गौशाला गए जहां पर उन्होंने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया. वहीं,1 घंटे तक गौशाला में गाय, तोते, खरगोश और अन्य पक्षियों के साथ समय बिताया.
वहीं, ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनका परिवार हमेशा से धार्मिक परिवार रहा है. मंत्री ने कहा कि वे खुद सालासर में वर्ष में एक बार आते हैं, जबकि उनकी पत्नी हर महीने बालाजी के दरबार में धोक लगाने आती है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने 24 घंटे बिजली सप्लाई देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिजली संबंधित समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर जारी करवाए, जिसमें शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि विधुत विभाग में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर हरियाणा में अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड करने का नियम कर दिया गया है. इसके पश्चात बालाजी गौशाला में गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने ऊर्जा मंत्री को साफा पहनाकर और गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया. वहीं, मंदिर पहुंचने पर चौधरी का श्री बालाजी गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी, हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी सहित पुजारी परिवार के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.