ETV Bharat / state

चूरू: जीएसटी एंटी इवेजन टीम ने शहर की दो पान मसाले की फर्मों पर की कारवाई

चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को पान मसाले की दो फर्मों के ठिकानों पर झुंझुनू जीएसटी एंटी इवेजन की टीमों का सर्वे हुआ. ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई इस सर्वे की कारवाई में टीम अधिकारियों ने दोनों फर्मों के कई दस्तावेजों को जब्त किया है. जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर पैनल्टी वसूलने की कार्रवाई की जाएगी.

चूरू न्यूज, मसाले की फर्मो पर की कारवाई, GST anti-evasion team, चूरू में जीएसटी एंटी इवेजन की कार्रवाई
मसाले की फर्मो पर की कारवाई
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:47 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के दो बड़े पान-मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर शुक्रवार को झुंझुनू जीएसटी एंटी इवेजन की टीमों ने सर्वे की कार्रवाई कर कई दस्तावेजों को जब्त करने की कारवाई की है. जीएसटी एंटी इवेजन टीमों की मुख्य बाजार में इस सर्वे कार्रवाई के बाद शहर के कई बड़े पान मसाला व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. कइयों ने तो अपनी दुकानों और गोदामों को बंद कर दिया. शुक्रवार को पान मसाले से संबंधित इन फर्मों पर ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई इस सर्वे कार्रवाई को आठ अधिकारियों ने अंजाम दिया.

ये पढ़ें: चूरूः 8 घंटे के अंदर ट्रैक्टर के साथ चोर गिरफ्तार

ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा ने बताया कि चूरू के दो व्यापारियों के फर्मों पर सर्वे के दौरान जीएसटी एंटी इवेजन की टीमों ने दोनों व्यापारियों के व्यवसाय स्थल गोदाम और पान मसाला रखे स्थानों पर जर्दा, बीड़ी सिगरेट आदि के स्टॉक की जांच की. वहीं टीम ने इन दोनों फर्मों को स्टॉक बही खातों से मिलान करने के लिए समन जारी किया है.

ये पढ़ें: अब राजस्थान महामारी अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर नगर निकाय अधिकारी करेंगे कार्रवाई

ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार जीएसटी टैक्स और पेनल्टी की कार्रवाई फर्मों के खिलाफ की जाएगी. वहीं शुक्रवार को इन व्यापारियों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई हुई. इसमें सहायक आयुक्त डॉ. प्रवीण स्वामी, ओम प्रकाश सरावग, श्रीपाल सिंह, दिनेश सिंह और राज्य कर अधिकारी सुनील जानू, राकेश धनकड़, नवीन स्वामी, अर्चना भारद्वाज शामिल रहे.

चूरू. जिला मुख्यालय के दो बड़े पान-मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर शुक्रवार को झुंझुनू जीएसटी एंटी इवेजन की टीमों ने सर्वे की कार्रवाई कर कई दस्तावेजों को जब्त करने की कारवाई की है. जीएसटी एंटी इवेजन टीमों की मुख्य बाजार में इस सर्वे कार्रवाई के बाद शहर के कई बड़े पान मसाला व्यापारियों में हड़कम्प मच गया. कइयों ने तो अपनी दुकानों और गोदामों को बंद कर दिया. शुक्रवार को पान मसाले से संबंधित इन फर्मों पर ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई इस सर्वे कार्रवाई को आठ अधिकारियों ने अंजाम दिया.

ये पढ़ें: चूरूः 8 घंटे के अंदर ट्रैक्टर के साथ चोर गिरफ्तार

ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा ने बताया कि चूरू के दो व्यापारियों के फर्मों पर सर्वे के दौरान जीएसटी एंटी इवेजन की टीमों ने दोनों व्यापारियों के व्यवसाय स्थल गोदाम और पान मसाला रखे स्थानों पर जर्दा, बीड़ी सिगरेट आदि के स्टॉक की जांच की. वहीं टीम ने इन दोनों फर्मों को स्टॉक बही खातों से मिलान करने के लिए समन जारी किया है.

ये पढ़ें: अब राजस्थान महामारी अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर नगर निकाय अधिकारी करेंगे कार्रवाई

ज्वाइंट कमिश्नर रामेंद्र शर्मा ने बताया कि जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार जीएसटी टैक्स और पेनल्टी की कार्रवाई फर्मों के खिलाफ की जाएगी. वहीं शुक्रवार को इन व्यापारियों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई हुई. इसमें सहायक आयुक्त डॉ. प्रवीण स्वामी, ओम प्रकाश सरावग, श्रीपाल सिंह, दिनेश सिंह और राज्य कर अधिकारी सुनील जानू, राकेश धनकड़, नवीन स्वामी, अर्चना भारद्वाज शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.