ETV Bharat / state

चूरूः तेज बारिश से स्कूल की दीवार ढही, परिसर तालाब में तब्दील - etv bharat hidi news

चूरू जिले के तारानगर उपखंड में शुक्रवार हुई तेज बारिश से एक स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे स्कूल के प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. वहीं, तेज बारिश की वजह से स्कूल परिसर में करीब 3-4 फीट पानी भर गया है.

चूरू न्यूज, churu news, तारानगर उपखंड न्यूज, taranagar subdivision news
सरकारी स्कूल की दीवार गिरी...
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:13 PM IST

तारानगर (चूरू). जिले में शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उत्तर खंड की दीवार भी गिर गई. साथ ही स्कूल के उत्तर खंड भाग में पानी भर गया.

सरकारी स्कूल की दीवार गिरी...

शनिवार को प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. स्कूल परिसर में करीब 3-4 फीट पानी भरने से स्कूल की इमारत पर भी खतरा मंडराने लगा. इससे पहले भी कई बार हुई तेज बारिश से स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो चुका है और स्कूल की इमारत जर्जर हालत में बदलती जा रही है. अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.

पढ़ेंः जयपुर में 1 घंटे की बारिश से शहर की सड़कें बनी दरिया

मामले को लेकर कई बार प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है, लेकिन आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. स्कूल में हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं और इस तरह की बिल्डिंग में उनका बैठना खतरनाक साबित हो सकता है. बरसात से पुलिस थाना से अंबेडकर सर्किल तक पानी ही पानी भर गया और वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा. ऐसे में बाजार से बस स्टैंड से आने वाले राहगीरों विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

तारानगर (चूरू). जिले में शुक्रवार देर शाम हुई तेज बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया. क्षेत्र की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उत्तर खंड की दीवार भी गिर गई. साथ ही स्कूल के उत्तर खंड भाग में पानी भर गया.

सरकारी स्कूल की दीवार गिरी...

शनिवार को प्रधानाचार्य सहित स्कूल स्टाफ को गेट के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा. स्कूल परिसर में करीब 3-4 फीट पानी भरने से स्कूल की इमारत पर भी खतरा मंडराने लगा. इससे पहले भी कई बार हुई तेज बारिश से स्कूल का मैदान तालाब में तब्दील हो चुका है और स्कूल की इमारत जर्जर हालत में बदलती जा रही है. अगर समय रहते सरकार और प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया तो कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है.

पढ़ेंः जयपुर में 1 घंटे की बारिश से शहर की सड़कें बनी दरिया

मामले को लेकर कई बार प्रशासन को चेतावनी भी दी गई है, लेकिन आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. स्कूल में हजारों की संख्या में छात्र और छात्राएं पढ़ाई करने आते हैं और इस तरह की बिल्डिंग में उनका बैठना खतरनाक साबित हो सकता है. बरसात से पुलिस थाना से अंबेडकर सर्किल तक पानी ही पानी भर गया और वाहनों का आवागमन भी बाधित रहा. ऐसे में बाजार से बस स्टैंड से आने वाले राहगीरों विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.