सरदारशहर (चूरू). बीते 7 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में पूजा की मौत हो गई थी. जिसके बाद से लगातार प्रदर्शन हो रहा है. जहां शुक्रवार को सरदारशहर के चौधरी के कुएं के पास सैकड़ों की संख्या में लड़कियां एकत्रित हुई और जोरदार प्रदर्शन कर पूजा को इंसाफ दिलाने की मांग की.
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन
इस दौरान लड़कियों ने पूजा को इंसाफ दो और पूजा के पति सूरज सोनी को फांसी दो की मांग के नारे लगाए. इस दौरान लड़कियों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लड़कियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और उपखंड अधिकारी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- प्रॉपर्टी कारोबारी की ऑफिस पर दिनदहाड़े हमला कर 18 लाख की डकैती, 5 लोग घायल
ज्ञापन देने वाली ललिता सैनी ने बताया कि पूजा सोनी और उसका पति सूरज 7 जून को दोपहर 2:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए. करीब 10 बजे रात को दिल्ली पहुंचे, उनका निवास स्थान रेगर पुरा, करोल बाग, नई दिल्ली पहुंचे. उसी समय पूजा ने अपने पिता मोतीलाल सोनी को फोन कर बताया कि सूरज उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसी दौरान सूरज ने पूजा से फोन छीन लिया और स्विच ऑफ कर दिया.
निष्पक्ष जांच की मांग
पूजा के पिता ने वापस फोन किया, तो उसका फोन बंद आया. रात्रि करीब 11 बजे श्यामसुंदर सोनी जो पूजा का ताई ससुर है, उसका फोन आया कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पूजा सैनी ने बताया कि ऐसा कोई कारण नहीं था कि पूजा को आत्महत्या करनी पड़े, पूजा सोनी के पति सूरज सोनी ने पूजा सोनी की हत्या की है और पैसों के बल के आधार पर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. दिल्ली के करोल बाग थाने में पूजा सोनी के हत्याकांड से संबंधित मुकदमा दर्ज है, जिसमें निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाई जाए.
यह है मामला
गौरतलब है कि 7 जून को पूजा की संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली के घर में मौत हो गई थी. जिसके बाद पीहर पक्ष के लोगों ने पूजा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का आरोप पूजा के पति सूरज के पर लगाया था और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.