चूरू. जिले में एक प्रेमी युगल ने एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने अपनों से ही जान को खतरा बताया है. एसपी दफ्तर पहुंचे प्रेमी युगल को जान का खतरा इस कदर था कि युवती को पहचान छुपाने के लिए बुर्के का सहारा लेना पड़ा.
सरदारशहर निवासी इस प्रेमी युगल ने बताया कि उनका पिछले साढ़े सात वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा है और इस बात की जानकारी परिजनों को भी अब दे दी गई थी. जिसके बाद परिजनों ने प्रेम विवाह के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने घर से सरदारशहर के मंदिर में विवाह कर लिया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ होटल में दुष्कर्म
सरदारशहर निवासी महेंद्र ने बताया कि 20 साल की मोनिका के परिजन अब इसी बात से खफा है और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एसपी दफ्तर पहुंचे प्रेमी युगल की सुरक्षा की गुहार पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने सम्बंधित पुलिस थाना को प्रेमी युगल को सुपुर्द कर दिया और आगामी कारवाई शुरू कर दी.