ETV Bharat / state

Gas Cylinder Fire in Churu: गैस सिलेंडर में लगी आग, दंपती झुलसे - Gas Cylinder Fire in Churu

चूरू जिले के सुजानगढ़ में शनिवार को गैस सिलेंडर में आग लग (Gas Cylinder Fire in Churu) गई. आग लगने से दंपती झुलस गए. जिसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पत्नी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.

cylinder fire In Sujangarh
cylinder fire In Sujangarh
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:25 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ के सांड चौक मौहल्ले में शनिवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे दंपती झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल चेतन राम से जानकारी (cylinder caught fire in Sujangarh) ली.

जानकारी के अनुसार सांड चौक मोहल्ले में रहने वाले चेतनराम नाई और उसकी पत्नी मैना देवी आग लगने से झुलसे हैं. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे मैना देवी ने रसोई का दरवाजा खोल कर लाइट का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन करते ही अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ ली. रेगुलेटर के आग पकड़ने पर आग का गोला बाहर निकला, जिससे रसोई में काम कर रही मैना देवी और बाहर आंगन में सो रहे चेतन राम बुरी तरह से झुलस (cylinder caught fire in Sujangarh) गए.

पढ़ें. Fire incident in Ajmer : बिजयनगर में पशु बाड़ों में लगी आग, जिंदा जले मवेशी, एक दर्जन से ज्यादा झुलसे

मामले की सूचना पर मोहल्लेवासियों ने आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मैना देवी को जयपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद गैस एजेंसी के कार्मिक ने चेतन राम के घर पहुंच कर सिलेंडर की जांच की. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.

सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सुजानगढ़ के सांड चौक मौहल्ले में शनिवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे दंपती झुलस गए. घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. मामले की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल चेतन राम से जानकारी (cylinder caught fire in Sujangarh) ली.

जानकारी के अनुसार सांड चौक मोहल्ले में रहने वाले चेतनराम नाई और उसकी पत्नी मैना देवी आग लगने से झुलसे हैं. शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे मैना देवी ने रसोई का दरवाजा खोल कर लाइट का स्विच ऑन किया. स्विच ऑन करते ही अचानक गैस सिलेंडर के रेगुलेटर ने आग पकड़ ली. रेगुलेटर के आग पकड़ने पर आग का गोला बाहर निकला, जिससे रसोई में काम कर रही मैना देवी और बाहर आंगन में सो रहे चेतन राम बुरी तरह से झुलस (cylinder caught fire in Sujangarh) गए.

पढ़ें. Fire incident in Ajmer : बिजयनगर में पशु बाड़ों में लगी आग, जिंदा जले मवेशी, एक दर्जन से ज्यादा झुलसे

मामले की सूचना पर मोहल्लेवासियों ने आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मैना देवी को जयपुर रेफर कर दिया. घटना के बाद गैस एजेंसी के कार्मिक ने चेतन राम के घर पहुंच कर सिलेंडर की जांच की. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.