चूरू. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वी और 12वी की परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को जल्द ही गार्गी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. बता दें कि यह पुरस्कार राज्य सरकार की ओर से बालिका शिक्षा फाउंडेशन के माध्यम से दिए जाते है.
चूरू में यह पुरस्कार वितरण समारोह 10 फरवरी को ब्लॉक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी है. इस पुरस्कार के तहत दसवीं में 75 प्रतिशत और इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्रा को 3 हजार रुपये और 12 की छात्रा को 5 हजार रुपये की राशि पुरस्कार में दी जाती है.
पढ़ेंः राहुल गांधी जयपुर से कर सकते हैं नेशनल अन एंप्लॉयमेंट रजिस्टर शुरू करने की मांग
पहली किश्त के लिए आवेदन ऑनलाइन
पुरस्कार के लिए पहली बार आवेदन कर रही छात्रा को शाला दर्पण पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. यह आवेदन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के पास सीधा जाएगा. जहां से सीडीईओ इसे बालिका शिक्षा फाउंडेशन के पास भेजेगा. बालिका फाउंडेशन की ओर से पुरस्कार की राशि सीधी बालिका के खाते में जमा करवा दी जाएगी. वहीं प्रमाण पत्र समारोह में दिए जाएंगे.
इसी तरह पिछली बार जिन्होंने पहली किश्त प्राप्त करली है. उन्हें दूसरी किश्त चैक के जरिए प्रदान की जाएगी. दूसरी किश्त के लिए आवेदन ऑफलाइन भरे जाएंगे. छात्रा को आवेदन भरकर संबंधित ब्लॉक के बालिका विद्यालय में जमा करवाना होगा. बाद में ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में छात्रा को चैक के माध्यम से पुरस्कार राशि दी जाएगी.
पढ़ेंः बांसवाड़ा : Atomic power project के लिए जमीन की जांच शुरू, साल 2028 के आखिर तक पहला प्लांट
यहां होंगे ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह
चूरू-राजकीय बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़-राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तारानगर-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रतनगढ़-राजकीय भुवालका बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीदासर- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर-राजकीय टा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानगढ़- राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है.
पढ़ेंः जयपुर : कोरोना वायरस का संदिग्ध छात्र SMS में भर्ती, चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
एडीईओ सांवर मल गहनोलिया का कहना है कि गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह ब्लॉक स्तर पर 10 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी है. यह पुरस्कार 10वी व 12वी बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को दिया जाता है.