चूरू : जिले (Churu)में नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Gangrape) का मामला दर्ज कराया गया है. आरोप है कि में 16 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मुख्य आरोपी पीड़ित के चाचा का ड्राईवर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- #JeeneDo: मजदूरी के बहाने महिला से दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
जहां दो आरोपियो ने इस सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है.परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी (IPC) और पॉक्सो एक्ट (POCSO) की संगीन धाराओं में एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है.
चाचा के ड्राइवर पर आरोप
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक 29 सितंबर की रात नामजद आरोपी, जो पीड़िता के चाचा के यहां ड्राइवरी (चालक) का काम करता है अपने एक अन्य साथी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा. उसने पीड़िता को किसी बहाने से बाहर बुलाकर अगवा कर लिया. आरोप है कि गांव में ही पास के एक बाड़े में ले जाकर उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
साथ ही नाबालिग और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी. नाबालिग ने डरते-डरते अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जिस पर परिजन पीड़ित को साथ ले महिला थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.पुलिस ने आईपीसी की धारा 376D,323,342,363 और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है.