चूरू. जिले की तारानगर तहसील स्थित एक गांव की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. युवती का कहना है कि उससे वीडियो क्लिप के बदले ब्लैकमेल किया गया और कुछ रकम भी मांगी गई. असमर्थता जताने पर दुष्कर्म किया गया (Gang rape with 19 Year Old In Churu). लड़की ने अपने पिता संग थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है.
डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि तारानगर थाने में लड़की ने नामजद रिपोर्ट में बताया है कि उसकी लगभग 1 साल पहले दूसरे गांव में आरोपी से मुलाकात हुई थी. वो उस गांव में किसी शादी समारोह में गई थी. कथित तौर पर आरोपी ने उसका मोबाइल नम्बर किसी से हासिल कर लिया और तभी से परेशान करने लगा. पीड़ित के मुताबिक वो उसे जबरन मिलने के लिए बुलाने लगा. जब लड़की ने मना किया तो परिवार को मार डालने की धमकी दी.
रिपोर्ट में लड़की ने कहा है कि चूंकि वो धमकी से डर गई थी इसलिए मिलने चली गई. लड़के ने मुलाकात का गलत फायदा उठाया और उसके साथ जबरदस्ती की. ये सिलसिला कई दिनों तक चला. तंग आकर जब लड़की ने घरवालों को बताने की बात कही तो आरोपी ने कथित तौर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. लड़की से बड़ी रकम की डिमांड करने लगा. आरोप है कि दोनों की वीडियो रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी भी दी.
एक लाख के बदले गैंगरेप: पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई 2022 को दोपहर फोन आया कि उसे 1 लाख रुपये चाहिए. अगर पैसे नहीं दिए तो वो उसके घर धमक जाएगा. लड़की के मुताबिक कुछ देर बाद आरोपी अपने दो साथियों संग बोलेरो लेकर जबरदस्ती घर में घुस गया. रुपए मांगे और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. लड़की के मुताबिक तीनों आरोपियों ने उसे जबरदस्ती घर से उठाकर गली में खड़ी गाड़ी में डाला. उसे दूसरे गांव में एक मकान में ले गए और बारी बारी से रेप किया.
बदहवास लड़की ने बताई दास्तान: पीड़ित के मुताबिक तीनों आरोपियों ने बलात्कार के बाद उसे दूसरी गाड़ी में डाल गांव के पास छोड़ दिया. फिर वो तीनों वहां से फरार हो गए. लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची. जब परिजनों ने बदहाली की वजह जाननी चाही तो उसने आपबीती बताई. इसके बाद बेटी पिता संग थाने पहुंची और गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई.