ETV Bharat / state

चूरू में धोखाधड़ी, रुपये दोगुना करने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख ऐंठे - चूरू में धोखाधड़ी

चूरू में निवेश के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने निवेश कर पैसा दोगुना करने और ब्याज कमाने का झांसा देकर 1 करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

Fraud in the name of double the money, victim filed case against accused
चूरू में निवेश के नाम पर ठगी का मामला, पैसा दोगुना करने का झांसा दे ठगे 1 करोड़ 76 लाख रुपए
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:22 PM IST

चूरू. इनवेस्टमेन्ट प्लान में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी (Rs 1 crore 76 lakh fraud in Churu) का मामला सामने आया (Fraud case in Churu) है. इस संबंध में पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. शहर के वार्ड 36 निवासी मुकेश खेमका ने बताया कि कोलकाता निवासी संजय कुमार धानुका व अमन धानुका से उनके व्यापारिक लेन देन हैं.

कोरोना काल के दौरान जब सारे व्यापार धंधे ठप हो चुके थे और लॉकडाउन लगा हुआ था. तब संजय कुमार व अमन धानुका ने पीड़ित व उसके परिवार वालों को इनवेस्टमेन्ट प्लान बताया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर हम उनके बताए अनुसार निवेश करते हैं तो वो अच्छा रिटर्न देंगे. निवेशित राशि को 2 साल में दोगुना कर देगें और ब्याज से कई गुना लाभ (Fraud in the name of double the money) मिलेगा. इसके लिए संजय और अमन जून 2021 में लॉकडाउन की पाबन्दी में छूट मिलने के बाद 2 बार पीड़ित के चूरू स्थित घर आए.

पढ़ें: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

उनसे प्रभावित होकर राजकुमार खेमका ने 36 लाख, चन्दा देवी ने 24 लाख, 50 हजार, महेश कुमार खेमका ने 10 लाख, मंजू देवी खेमका ने 8 लाख, 50 हजार, सुनिता खेमका ने 14 लाख, मुकेश खेमका ने 48 लाख और ज्योति खेमका सहित परिचितों ने ये धनराशि 10 मार्च, 2022 को संजय व अमन को निवेश करने के लिए दे दी. इस वर्ष अप्रैल में पीड़ित को रुपयों की आवश्यकता हुई, तो संजय व अमन धानुका से निवेशित धनराशि वापस मांगी गई, तो वे लोग टाल-मटोल करने लग गए. शक होने पर भाई सुरेन्द्र खेमका को 26 अप्रैल कोलकाता भेजा. तब उन्होंने धनराशी को 2 माह में लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन उनकी ओर से कुछ भी भुगतान प्राप्त नहीं हुआ. गत माह पीड़ित आरोपी से मिलकर पैसा लेने गए, तो धनराशि देने से मना कर दिया.

चूरू. इनवेस्टमेन्ट प्लान में मुनाफे का झांसा देकर एक करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी (Rs 1 crore 76 lakh fraud in Churu) का मामला सामने आया (Fraud case in Churu) है. इस संबंध में पीड़ित की ओर से कोतवाली थाने में शनिवार को मामला दर्ज कराया गया है. शहर के वार्ड 36 निवासी मुकेश खेमका ने बताया कि कोलकाता निवासी संजय कुमार धानुका व अमन धानुका से उनके व्यापारिक लेन देन हैं.

कोरोना काल के दौरान जब सारे व्यापार धंधे ठप हो चुके थे और लॉकडाउन लगा हुआ था. तब संजय कुमार व अमन धानुका ने पीड़ित व उसके परिवार वालों को इनवेस्टमेन्ट प्लान बताया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगर हम उनके बताए अनुसार निवेश करते हैं तो वो अच्छा रिटर्न देंगे. निवेशित राशि को 2 साल में दोगुना कर देगें और ब्याज से कई गुना लाभ (Fraud in the name of double the money) मिलेगा. इसके लिए संजय और अमन जून 2021 में लॉकडाउन की पाबन्दी में छूट मिलने के बाद 2 बार पीड़ित के चूरू स्थित घर आए.

पढ़ें: पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

उनसे प्रभावित होकर राजकुमार खेमका ने 36 लाख, चन्दा देवी ने 24 लाख, 50 हजार, महेश कुमार खेमका ने 10 लाख, मंजू देवी खेमका ने 8 लाख, 50 हजार, सुनिता खेमका ने 14 लाख, मुकेश खेमका ने 48 लाख और ज्योति खेमका सहित परिचितों ने ये धनराशि 10 मार्च, 2022 को संजय व अमन को निवेश करने के लिए दे दी. इस वर्ष अप्रैल में पीड़ित को रुपयों की आवश्यकता हुई, तो संजय व अमन धानुका से निवेशित धनराशि वापस मांगी गई, तो वे लोग टाल-मटोल करने लग गए. शक होने पर भाई सुरेन्द्र खेमका को 26 अप्रैल कोलकाता भेजा. तब उन्होंने धनराशी को 2 माह में लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन उनकी ओर से कुछ भी भुगतान प्राप्त नहीं हुआ. गत माह पीड़ित आरोपी से मिलकर पैसा लेने गए, तो धनराशि देने से मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.