चूरू. सालासर कस्बे से 15 किलोमीटर दूर गांव मलसीसर में शराब के ठेके पर चार नकाबपोशों ने सेल्समैन और उसके साथी को बंधक बनाकर शराब लूटकर ले गए. शराब ठेकेदार रफीक अली ने सालासर थाने में मामला दर्ज करवाया है.
गौरतलब है कि जब सेल्समैन मजीद खान मलसीसर ठेके के आगे चारपाई पर सो रहा था. तभी देर रात चार बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए. इससे पहले सेल्समैन कुछ समझता बदमाशो ने सेल्समैन के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मारपीट शुरू कर दी. साथ ही ठेके के पास बने मकान में ले जाकर हाथ पैर बांधकर मारपीट कर पटक दिया.
पढ़ें- उदयपुर में फिर बरसे इंद्रदेव...शहर की झीलों में पानी की आवक तेज
चारों नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेके का शटर तोड़कर 30 पेटी अंग्रेजी शराब उन्होंने गले में रख लिया. साथ ही शराब की बिक्री की राशि पीड़ित की जेब में रखकर ढाई हजार रुपए ले गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा एएसआई गोवर्धन लाल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.