जयपुर. पूर्व ओलम्पियन और सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणा मानी जाती हैं. खेल के मैदान में अपना जौहर दिखाने के बाद राजस्थान विधानसभा में आमजन की आवाज बुलंद करने वाली कृष्णा पूनिया कोरोना महामारी के बीच एक और भूमिका निभा रही हैं. वे आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं. साथ ही खेतों में काम कर, घर में व्यायाम कर लोगों को फिट रहने का संदेश दे रही हैं.
लॉकडाउन के दौरान जनता घरों में बंद है. पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रही है. वहीं खिलाड़ी देश की शान होते है और खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग भी लाखों की तादाद में होती है. वो जैसा करते है, उनके फैन उनको फॉलो करते हुए वैसा ही करते हैं. ऐसे में हम लगातार देख रहे हैं कि देश के तमाम खिलाड़ी कॉरोना के संकटकाल के समय को इस वायरस से बचाने के लिए लोगों के लिए मैसेज देने का काम कर रहे हैं. चाहे वो सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात हो, वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हाथ धोने की बात हो या फिर जो काम जो आम लोग करते हैं, उन्हें करने में लोगों को क्या सावधानियां बरतनी है, ये मैसेज देना हो.
यह भी पढ़ें. सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना
अगर वो खिलाड़ी, जनप्रतिनिधी भी बन जाए तो ऐसे में उसकी जिम्मेदारी और दोगुनी हो जाती है कि वो कैसे देश या प्रदेश के लोगों को जागरूक करेंं. राजस्थान कांग्रेस का भी एक ऐसा ही चेहरा है पूर्व ओलम्पियन और सादुलपुर से विधायक कृष्णा पुनिया जो खिलाड़ी और जनप्रतिनिधि दोनों होने की जिम्मेदारी निभाती दिखाई दे रही हैं.
विधायक कृष्णा पूनिया खेतों से फसल काट, भैंस का दूध निकाल और एक्सरसाइज कर लोगों को फिट रहने की संदेश दे रही हैं. साथ ही कॉरोना वायरस से बचने के लिए वे अपनी विधानसभा में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं.
यह भी पढ़ें. सतीश पूनिया का CM गहलोत पर वार, कहा- रामगंज ने किया है शर्मसार
वहीं क्योंकि वो एक जनप्रतिनिधि हैं कि ऐसे में अपने क्षेत्र के लोगों में घूमकर ये भी बता रही हैं कि वो कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग तो रखे हीं, इसके साथ ही अपने घरों से बाहर न निकलें. ऐसे में राजस्थान की ये खिलाड़ी, जो अब एक विधायक भी हैं, अपनी दोहरी जिम्मेदारी बखूबी निभाती दिखाई दे रही हैं.