रतनगढ़ (चूरू). पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां के प्रयासों से तीन दिन पूर्व 'जनता रसोई' का शुभारंभ किया गया था. ऐसे में मंगलवार को जनता रसोई के माध्यम से कस्बे के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंद लोगों तक खाने के पैकेट भिजवाए गए.
स्थानीय समाज सेवी संस्था और शिवाजी सेवा संस्थान के द्वारा कस्बे के विभिन्न वार्डो में लोगों को घर-घर जाकर खाने के पेकेट उपलब्ध करवाए जा रहे है. जिसमे संस्था से जुड़े सभी सदस्य निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे है. जनता रसोई में संस्थान के कार्यकर्ताओं सहित दर्जनों महिला और पुरूष लगे हुए हैं.
वहीं पालिकाध्यक्ष और संस्थान सदस्य इंद्रकुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री रिणवा के आदेशानुसार दिहाड़ी और गरीब लोगों के लिए यह जनता रसोई शुरू की गई है. पालिकाध्यक्ष ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा जनता रसोई का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. जिसके माध्यम से जरूरतमंद तक तैयार खाने का पैकेट पहुंचाया जा रहा है.
पढ़ेंः कोटाः पुलिस ने दिहाड़ी मजदूरों से भरी बस को 5 घंटे तक रोके रखा, सबके पास थी स्क्रीनिंग रिपोर्ट
संस्थान के सदस्य विकास रिणवा ने बताया कि विभिन्न वार्डो से मिली सूचनानुसार प्रतिदिन लगभग 6500 खाने के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा यह रसोई तैयार कर गाड़ियों के द्वारा जरूरतमंद व्यक्ति के घर तक पहुंचाया जा रहा हैं.