ETV Bharat / state

घने कोहरे की आगोश में चूरू, हाड़ कंपाने वाली सर्दी के लिए हो जाएं तैयार: मौसम विभाग

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 2:02 PM IST

चूरू में घने कोहरे के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. जिले में सोमवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई. इससे वाहन चालक सड़कों पर रेंगते नजर आए.

winter in churu, fog in churu, rajasthan news
चूरू में घने कोहरे के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है.

चूरू. चूरू में घने कोहरे के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. जिले में सोमवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई. इससे वाहन चालक सड़कों पर रेंगते नजर आए. न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे की मुख्य वजह जिले के कुछ इलाकों में रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि रही. बारिश के चलते मौसम में भी नमी आई है, जो फसल के लिए भी वरदान साबित होगी.

जिले में सोमवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई.

यह भी पढ़ें: दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना का असर...नेताओं के आवास पर नहीं दिखी भीड़

बढ़ती सर्दी के साथ ही अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजो की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है. उतरी हवाओ के कारण पारे में भी गिरावट दर्ज हुई. यहां न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रहा तो अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अंचल में अब कोहरे के साथ ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी का भी सुबह शाम दौर जारी रहेगा. दिन की शुरुआत कोहरे के साथ ही होगी. वहीं, लोगों ने भी सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. साथ ही सुबह शाम लोगों ने अलाव का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है.

चूरू. चूरू में घने कोहरे के साथ सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. जिले में सोमवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. मौसम केंद्र के अनुसार, दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम दर्ज की गई. इससे वाहन चालक सड़कों पर रेंगते नजर आए. न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे की मुख्य वजह जिले के कुछ इलाकों में रविवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि रही. बारिश के चलते मौसम में भी नमी आई है, जो फसल के लिए भी वरदान साबित होगी.

जिले में सोमवार को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई.

यह भी पढ़ें: दिवाली की रामा-श्यामा पर कोरोना का असर...नेताओं के आवास पर नहीं दिखी भीड़

बढ़ती सर्दी के साथ ही अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजो की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है. उतरी हवाओ के कारण पारे में भी गिरावट दर्ज हुई. यहां न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रहा तो अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अंचल में अब कोहरे के साथ ही हाड़ कंपाने वाली सर्दी का भी सुबह शाम दौर जारी रहेगा. दिन की शुरुआत कोहरे के साथ ही होगी. वहीं, लोगों ने भी सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. साथ ही सुबह शाम लोगों ने अलाव का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.