रतनगढ़ (चूरू). जिले के रतनगढ़ में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. वार्ड 33 तेलियान मस्जिद के पास एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. इस मामले में स्थानीय प्रशासन और मेडिकल विभाग की लापरवाही भी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार युवक 6 मई को गुजरात के सूरत से आया था. इसके दो चूरु के साथी भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन ने युवक को चिकित्सालय विभाग ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया. अब युवक जब कोरोना पॉजिटिव निकला तो अधिकारियों की सांसें फूल गई.
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावा ने बताया कि, 11 मई को युवक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर भिजवाया गया था. रात युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
जिसके बाद युवक को उपचार के लिए चूरू भेजा गया. साथ ही परिवार के 7 सदस्यों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया. सीएमएचओ का कहना है कि, परिवार और अन्य सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे. वही संबंधित क्षेत्र को भी सील किया गया है.
पढ़ेंः कमजोर, निराश्रित और जरूरतमंद परिवारों को अब 15 दिन के लिए मिलेगा सूखा राशन: खाद मंत्री रमेश मीणा
गौरतलब है कि, बाहर से आए लोगों के सैंपल लेने के दौरान लक्षण दिखाई देने पर भी उन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं किया जा रहा है. जब उनमें से कोई केस पॉजिटिव आता है तो, फिर प्रशासन और विभाग को आनन-फानन ने दौड़ लगानी पड़ती है.
चार वार्डों में कर्प्यू
रतनगढ़ में पहला कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए वार्ड संख्या 27,28,29 और 33 (पुराने) में कर्फ्यू लगा दिया है.