सादुलपुर (चूरू). जिले के सिद्धमुख श्री शिव गौरक्षक गौशाला में गायों के लिए रखा चारा तूड़ी पराली के गोदाम में अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार देर रात आग लगा दी थी. जिससे गोशाला के गायों के लिए गोदाम में रखा करीब 3 हजार क्विंटल चारा जल गया था.
सोमवार को ग्रामीणों ने आग की सूचना पर गोशाला में जले चारे को अलग किया था. लेकिन उसके बाद भी मंगलवार रात को दोबारा चारे में आग सुलग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को आग की सूचना दी.
पढ़ें- सादुलपुर: नीमा गांव के पास ट्रक-कार की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत
वहीं, बुधवार सुबह ही पहुंची दमकल की गाड़ी और ट्रैक्टर के टैंकर से पानी डालकर दोपहर बाद आग पर काबू पाया गया. जेसीबी और ट्रेक्टर से जले हुये चारे को खाली जगह डालकर गोदाम को खाली किया गया.
कांग्रेस नेता सीताराम प्रजापत और सामाजिक कार्यकर्ता अमन छिम्पा ने बताया, कि ग्रामीणों ने भामाशाहों के आर्थिक सहयोग और प्रशासन की ओर से दिये गये अनुदान से गौशाला में गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर गोदाम भरा था. लेकिन अज्ञात व्यक्ति ने चारे में आग लगा दी. जिसके कारण चारा जलकर राख हो गया. प्रशासन और सरकार को जल्द ही गायों के लिए चारे की व्यवस्था करवानी चाहिए. पूर्व सरपंच रामकुमार सिहाग ने बताया, कि पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस को शीघ्र ही मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
गोशाला के कोषाध्यक्ष संजय महला ने बताया, कि जुलाई महीने में गौशाला को राज्य सरकार की ओर से अनुदान मिला था. जिसके चलते भामाशाहों से सहयोग लेकर गायों के लिए 35 क्विंटल चारे का गोदाम में स्टॉक किया गया था. लेकिन गोदाम में रखा पूरा चारा जलकर राख हो गया. गौशाला की गायों के लिए 10 से 15 दिन का चारा ही शेष बचा है. प्रशासन को सूचना दी गई है, ताकि रिपोर्ट तैयार कर चारे की व्यवस्था करवायी जा सके.
पढ़ें- चूरू: चोरी पर आक्रोश, उपनेता प्रतिपक्ष ने एसपी को सुनाई खरी-खरी
गांव के सुनील मेहरा ने बताया, कि मंगलवार शाम 7 बजे की बात है. गौशाला में जो व्यक्ति काम करते हैं. वह जैसे ही गायों के लिए चारा लेने के लिए आए तो चारे के गोदाम में धुआं उठता दिखाई दिया, तब थोड़ी आग जल रही थी. उस पर काबू कर लिया गया था. रात को फिर आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. जिससे चारा जलकर राख हो गया. बुधवार सुबह राजगढ़ से दमकल आई और उसने आग पर काबू पाया.