तारानगर (चूरू). तारानगर के साहवा में नोहर भादरा तिराहे पर स्थित चारा मण्डी में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. क्षेत्र में काफी वर्षों से नोहर रोड़ पर पशुओं के खाने में उपयोग होने वाले चारे की मंडी स्थित है. दोपहर बाद चारे में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
आग की खबर पल भर में ही पूरे क्षेत्र में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग इक्कट्ठे हो गये. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. सूचना पर साहवा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिये फायरब्रिगेड को मौके पर बुलाया. तारानगर औऱ नोहर से फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गयी औऱ भादरा व सादुलपुर से भी फायरब्रिगेड से गाड़ियां पहुँची. समाचार लिखे जाने तक आग को चारों ओर से कवर कर लिया गया लेकिन पूरी तरह से आग पर काबू नही पाया जा सका.
पढ़ें- सिरोही में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
साहवा थानाधिकारी ने बताया कि नोहर रोड़ पर स्थित चारामण्डी में आग लगने की सूचना पर मय जाब्ता मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है. आग को चारों तरफ से कवर कर लिया गया है. मौके पर तारानगर व नोहर से फायरब्रिगेड पहुंच गई हैं. भादरा सादुलपुर से भी पहुंची हैं. अच्छी बात ये रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.